what is 8748 memory in hindi-8748 मेमोरी हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको 8748 memory in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

मैमोरी (Memory)

8748 में 1024 बाइट की एक EPROM, रेजीडैन्ट मैमोरी है। मैमोरी की प्रत्येक लोकेशन 8-बिट वाइड है। 1 KB प्रोग्राम मैमोरी का एड्रेस 000H से 3FFH तक अथवा 0000D से 1023D (डेसीमल) तक है। रेजीडैन्ट मैमोरी के अतिरिक्त एक 3K बाइट मैमोरी भी इन्टरफेस की जा सकती है क्योंकि इसमें एक 12-बिट प्रोग्राम काउन्टर है। बाह्य (external) मैमोरी का एड्रैस 400H से FFFH तक है।

डाटा मैमोरी (Data Memory)

10 में एक 6448 बिट्स की रेजीडेन्ट डाटा मैमोरी है। मैमोरी की समस्त लोकेशन्स को दो RAM प्वाइन्टर रजिस्टरों के माध्यम से अप्रत्यक्ष रूप से (indirectly) एड्रैस किया जा सकता है जो रजिस्टर ऐरे के0 तथा 1 एड्रैस पर है (Register array is Rs and Rand R, and RD रजिस्टर बैंक के दो सैट हैं, प्रत्येक का साइज 8-बाइट है। इन्हें रजिस्टर बैंक-0 तथा रजिस्टर बैंक-1 कहते हैं। 0 से 7 तक लोकेशन को रजिस्टर बैंक RBO कहते हैं। इन्हें अनेक इन्सटक्शन्स द्वारा एड्रेस किया जा सकता है।

एक अन्य 8वकिग राजस्टर्स (R-R) के बैंक को रजिस्टर बैंक-1(RBI) कहते हैं। RAM लोकेशन (24 to 31) को बैक-1 वोर्किंग रजिस्टर कहते है

RAM में 8-स्टेक स्तरों के लिए 16 रिजर्वड लोकेशन्स 8 to 23′ होता है  जिनका उपयोग सबरुतींन जम्प (Subroutine jump) के समय किया जाता है। प्रोसैसर में केवल 8 स्टैक लावल सबरुटीन ‘Nesting’ की संख्या 8 होती है। यदि nesting की  संख्या 8 से कम होती है तब शेष RAM लोकेशन को अन्य कार्यो के लिए

प्रयुक्त किया जा सकता है। इन लोकेशन्स को RB0 के R० अथवा RASI द्वारा एड्रैस किया जाता है। चित्र 13-2 में डाटा मैमोरी मैप प्रदर्शित किया गया है।

डायग्राम

इनपुट/आउटपुट (Input/Output)

8748 में 7100 लाइनें हैं जिन्हें इनपुट अथवा आउटपुट फंक्शनों के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है। ट्स में ग्रेप किया गया है। प्रत्येक ग्रुप में 8 लाइनें हैं। ये पाट इनपुट, आउटपुट अथवा बाईडायरैक्शनल पोस भयुक्त किये जा सकते हैं।

इसे बिह देखे –

प्रत्येक पोर्ट 8-बिट वाइड है तथा उनके अभिलक्षण एक समान हैं। इन पोर्ट्स पर इनपुट किया गया (written) डाटा स्टेटिकली (statically) लैच हो जाता है तथा किसी नये डाटा लिखे जाने तक अपरिवर्तित रहता है। इनपुट पोर्ट्स पर, ये लाइने नॉन-लैचिंग होती हैं अर्थात् इनपुट तब तक उपस्थित रह सकती है

जब तक किसी इनपुट इन्सट्रक्शन द्वारा ‘read’ न कर लिया जाये। पोर्ट-1 तथा पोर्ट्स.-2 की लाइनें quasi-bi-directional कहलाती हैं क्योंकि एक विशेष परिपथ प्रयुक्त किया जाता है जो प्रत्येक लाइन को इनपुट अथवा आउटपट अथवा दोनों की भाँति कार्य करने योग्य बनाता है, यद्यपि आउटपुट स्टैटिकली लैच्छ होती है।

बस पोर्ट (Bus Port)

यह इनपुट तथा आउटपट स्टोब के साथ एक बाईडायरैक्शनल 8-बिट पोर्ट है। इस पोर्ट के बाई-डायरेक्शनल फंक्शन की आवश्यकता न होने पर इसे स्टैटिकली लैच्ड आउटपुट पोर्ट अथवा नॉन-लैचिंग इनपुट पाट का भात प्रयुक्त किया जा सकता है। इस पोर्ट पर इनपुट तथा आउटपुट लाइन्स ‘मिक्स्ड’ (mixed) नहीं की जा सकता।

टैस्ट तथा INT इनपुट्स (Test and INT Inputs)

माइक्रोकन्ट्रोलर की तीन इनपट पिनों को ‘conditional iump’ इन्सटक्शन्स द्वारा टेस्ट किया जा सकता है। ये पित To, T तथा INT हैं। इन पिनों को प्रयुक्त कर, इनपुट द्वारा प्रोग्राम को ब्रान्च किया जा सकता है। इस क्रिया में एकुमुलेटर में इनपुट पोर्ट को लोड करने की आवश्यकता नहीं होती।

reference-https://en.wikipedia.org/wiki/Intel_MCS-48

निवेदन:-आप सभी से निवेदन(8748 memory in hindi) है की अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और इस वेबसाइट को अपने दोस्तों को भी जरूर बताये धन्यवाद

Leave a Comment