हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको history of 8748 in hindi के बारे में पूरी तरह डिटेल्स से बताया गया है तो चलिए शुरू करते है
Introduction to Microcontrollers
माइक्रोकन्ट्रोलर्स एक प्रकार का सम्पूर्ण माइक्रोकम्प्युटर होता है। यह एक ऐसा माइक्रोप्रोसैसर है जिसके साथ I/O पोर्ट्स टाइमर्स,काउन्टर्स मेमोरी AD तथा D/A कनवर्टर्स आदि. एक ही चिप पर इन्टग्रिटड होते है बड़े उघोगो की जटिल वैज्ञानिक एवं औद्योगिक समस्याओं के निराकरण (solve) करने के लिए बड़े कम्प्यूटर्स डिजाइन किये गये थे।
उसके पश्चात 1960 के दशक के मध्य मध्यम एवं छोटे उद्योगों के लिए छोटे कम्प्यूटर्स विकसित किये गये, जिसके फलस्वरूप मिनिकम्प्यूटर्स का जन्म हुआ। VLSI टेकनोलॉजी का विकास होने पर डिजिटल कम्प्यूटर का CPU एक सिंगल चिप पर फैब्रिकेट करना सम्भव हुआ। एक डिजिटल कम्प्युटर जिसमें माइक्रोप्रोसैसर (CPU), मैमोरी तथा I/O डिवाइस हों, माइक्रोकम्प्यूटर कहलाता है।
इसे भी देखे-
- microprocessor QNA2 in hindi-माइक्रोप्रोसेसर QNA2 हिंदी में
- microprocessor QNA1 in hindi-माइक्रोप्रोसेसर प्रश्न उत्तर हिंदी में
माइक्रोकन्ट्रोलर कुछ विशेष कार्यों के लिए डिजाइन किया गया है। इन्टेल ने 1976 में सिंगल चिप माइक्रोकम्प्यूटर्स की 8048 श्रेणी प्रस्तुत की जिसे MCS-48 कहते हैं। इसमें एक 8-बिट CPU, 1/2/4K ROM/EPROM, 64/128/256B RAM, टाइमर/काउन्टर, पेरेलल 10 पोर्ट तथा 8-बिट AD कनवर्टर हैं। इन्टेल ने ही 1980 में माइक्रोकन्ट्रोलर की अन्य पावरफुल श्रेणी 8051, सिंगल चिप माइक्रोकन्ट्रोलर के रूप में प्रस्तुत की। 8051 में 8-बिट CPU, 4/8K ROM/EPROM, 128/256 byte RAM, टाइमर/काउन्टर, पेरेलल I/O पोर्टस, सीरियल I/O पोर्टस आदि हैं।
इसी प्रकार 1983 में इन्टेल द्वारा प्रस्तुत MCS-96 में 16-bit CPU, 8K ROM, 232 byte RAM, टाइमर/काउन्टर पेरेलल I/O पोर्टस, सीरियल I/O पोर्टस, 10-बिट ADC, हाई स्पीड I/O, पल्स विड्थ मॉडुलेटेड आउटपुट, वाचडॉग टाइमर (watch dog timer) आदि हैं।
सामान्यत: सभी माइक्रोकन्ट्रोलर्स स्टैन्डर्ड पैरीफेरल उदाहरणत: प्रोग्रामेबिल I/O कन्ट्रोलर, यूनिवर्सल सिन्क्रोन्स एसिन्क्रोन्स रिसीवर/ट्रांसमीटर (USART), डिकोडर, कुंजी बोर्ड/डिस्पले कन्ट्रोलर टाइमर्स तथा काउन्टर्स आदि के साथ इन्टरफेस कराये जा सकते हैं।
reference-http://www.inquiriesjournal.com/topics/26/history/8748
निवेदन:-आप सभी से निवेदन(history of 8748 in hindi) है की अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और इस वेबसाइट को अपने दोस्तों को भी जरूर बताये धन्यवाद