हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको block diagram of 8751 hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
8-बिट माइक्रोकन्ट्रोलर 8051/8751
वर्तमान समय में 8-बिट माइक्रोकन्ट्रोलर्स 8051/8031/8751 तथा 16-बिट माइक्रोकन्ट्रोलर 8097 पर आधारित प्रोग्रामेबिल किट्स (Kits) उपलब्ध हैं। 8751 का ब्लॉक डायग्राम चित्र 13.6 में दिया गया है। 8751 माइक्रोकन्ट्रोलर, 8051 के EPROM वर्जन से पिन कम्पेटीबिल है।
डायग्राम
माइक्रोकन्ट्रोलर 8751 के मुख्य विवरण (features) निम्न प्रकार हैं
1. Clock Frequency: 12 MHz
2. Program memory Security
3. 4KXSEPROM
4. 128x8RAM
5. 32 I/O Lines (4 numbers of 8 bit-ports)
6. 2 numbers of 16-bit timer/counters
7. Programmable Full-Duplex Serial Channel
8. 128 K Accessible External Memory
9. Boolean Processor
10. 4 us multiply and divide
11. 218-user Bit-addressable locations
इसे भी देखे –
- 8748 PIN diagram in hindi-8748 पिन डायग्राम हिदी में
- what is 8748 memory in hindi-8748 मेमोरी हिंदी में
8751,n-चैनल HMOS तकनीकी पर आधारित है। इसकी ऑपरेटिंग वोल्टेज +5V है। इस माइक्रोकन्ट्रोलर में एक नयी प्रोग्राम मैमोरी सिक्योरिटी प्रणाली उपलब्ध है। यह हरमिटिकली सील्ड, सिरेमिक 40-पिन लीड डुएल-इन-लाइन पैकेज है।
इस DIP पैकेज में एक विन्डो है जिसके द्वारा EPROM को अल्ट्रावायलेट प्रकाश में एक्सपोज करने पर इरेज (erase) किया जा सकता है। सामान्य ऑपरेशन में प्रकाश चिप की कार्यप्रणाली को प्रभावित (adverse affect) कर सकता है अत: विन्डो पर प्रकाश रोकने के लिए एक अपारदर्शी (opaque) लेबिल लगाया जाता है।
16-बिट माइक्रोकन्ट्रोलर्स 8096/8097
8096 एक 16-बिट सिंगल चिप माइक्रोकम्प्यूटर है। इसमें एक 16-बिट CPU, एक उच्च गति की प्रोग्रामेबिल I/O यूनिट, एक ADC, एक सीरियल पोर्ट तथा डिजिटल से एनेलॉग कनवर्जन के लिए एक पल्स विड्थ मॉडुलेटेड आउटपुट उपलब्ध है। इन फंक्शनल यूनिट्स के अतिरिक्त अन्य सैक्शन होते हैं जो चिप के ऑपरेशन में सहायक होते हैं उदाहरणत: क्लॉक जेनरेटर तथा क्लॉक-बायस जेनरेटर। CPU तथा प्रोग्रामेबिल I/O के कारण 8096, अन्य माइक्रोकन्ट्रोलर्स से भिन्न है।
16-बिट माइक्रोकन्ट्रोलर 8096 के समूह में अन्य माइक्रोकन्ट्रोलर्स 8094/8095/8096/8097/8394/8395/ 8396/8397 हैं। ये सभी चिप्स उच्च स्पीड, उच्च परफॉर्मेन्स कन्ट्रोल फंक्शन्स के लिए डिजाइन की गयी हैं। इनके CPU बिट, बाइट तथा वर्ड ऑपरेशन्स को सपोर्ट करते हैं। 12 MHz इनपुट फ्रीक्वैन्सी के साथ 8096, 16-बिट योग 1 us में तथा 16×16 गुणा अथवा 32/16 बिट भाग (divide), 6-5us में कर सकता है। सामान्य अनुप्रयोगों में इन्सट्रक्शन एक्जीक्यूशन समय 1 से 2 माइक्रोसेकंड होता है।
8096 में 4 उच्च गति की ट्रिगर इनपुट उपलब्ध है जो बाह्य ऑपरेशन (external events) के समयों (times) को रिकॉर्ड करती है। 6 उच्च गति की पल्स जेनरेटर आउटपुट, प्रीसैट टाइम्स पर बाह्य (external) ऑपरेशन को ट्रिगर करने के लिए उपलब्ध है। उच्च गति की आउटपुट यूनिट साथ-साथ टाइमर फंक्शन भी करती है। इस प्रकार के चार (four) 16-बिट टाइमर्स तुरन्त ऑपरेट किये जा सकते हैं।
चिप पर स्थापित एक ADC, एनेलॉग इनपुट चेनलों को 10-बिट डिजिटल में कनवर्ट कर सकता है। यह सुविधा केवल 8095, 8395, 8097 एवं 8397 में ही उपलब्ध है।
reference-https://en.wikipedia.org/wiki/Intel_8051
निवेदन:-आप सभी से निवेदन() है की अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों(block diagram of 8751 hindi) के साथ शेयर जरुर करे और इस वेबसाइट को अपने दोस्तों को भी जरूर बताये धन्यवाद