internal architecture of 8096 in hindi-आर्किटेक्चर 8096 हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको internal architecture of 8096 in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

8096 की आन्तरिक संरचना

माइक्रोकन्टोलर 8096 की आन्तरिक संरचना तीन मुख्य भागों में विभाजित की जा सकती है

1. CPU

2. पैरीफेरल (Peripheral)

3. बस कन्ट्रोल (Bus Control)

 CPU के मुख्य भाग मैमोरी (memory), ALU (Register Arithmetic Unit) तथा 16-बिट माइक्रोकोड कन्ट्रोल Microcode Control Unit) है। 8096 की मेमारा दो भागों में संगठित (organized) है:

256 byte RAM

मारे byte SFRs

8096 के दूसरे सैक्शन में चिप पर (On-chip) पैरीफेरल्स, प्रोसैसिंग तथा कनवर्जन यूनिट होती है। चिप पर स्थित जैम्पिल एण्ड होल्ड परिपथ के साथ ADC तथा मल्टीप्लैक्सर द्वारा 8-बिट तथा 16 बिट कनवर्जन सुविधाएँ प्राप्त होती है। RDC का इनपुट पोर्ट, 8-बिट I/O पोर्ट-0 के साथ मल्टीप्लैक्स्ड है।

इसे भी देखे-

चिप पर ही स्थित PWM मॉडुलेटर से तीन PWM आउटपुट प्राप्त होती हैं। इनमें से प्रत्येक इनपुट, बाह्य (external) 8-बिट PWM रजिस्टर्स को प्रयुक्त कर DAC उपलब्ध कराती है। दो 16-बिट टाइमर, टाइमिंग तथा काउन्टिंग एप्लीकेशन्स को सपोर्ट करने के लिए उपलब्ध हैं।

रजिस्टर सैक्शन

ऑन-चिप 256 बाइट RAM का उपयोग 8-बिट स्क्रैच पैड रजिस्टर की भाँति किया जाता है। इसके अतिरिक्त 8096 में एक 232 बाइट की RAM होती है। यह एक रजिस्टर फाइल सर्किट है। इसे 8-बिट, 16-बिट अथवा 32-बिट डाटा मैमोरी की भाँति एक्सैस किया जा सकता है। RALU में विशेष (special) फंक्शन रजिस्टर बैंक्स (SFRs) हैं। इनमें 80 H(128 byte) 8-बिट रजिस्टर्स होते हैं जिन्हें SFRs कहते हैं।

reference-https://www.slideshare.net/yayavaram/8096-microcontrollers-

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर(internal architecture of 8096 in hindi) करे और आपको जिस टॉपिक() पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट(internal architecture of 8096 in hindi) करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment