हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको what is literals in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है
Contents
लिटरल्स (Literals)
SOL में निम्नलिखित चार प्रकार के Literal Values का समर्थन करता है
• Character strings
• Bit strings)
• Exact numeric) और
• एप्रॉक्सीमेट न्यूमेरिक (Approximate numeric)
कैरेक्टर स्ट्रिंग्स (Character Strings)
कैरेक्टर स्ट्रिंग्स(Character Strings) को इस कैरेक्टर्स (Characters) की एक Sequence के रूप में सिंगल कोट्स (Single Quotes) के अन्दर लिखा जाता है। जो कि एक सिंगल कोट कैरेक्टर (A Single Quote Character) को एक स्ट्रिंग (String) के रूप में दो सिंगल कोट्स (Single Quotes) के अंदर लिखा जाता है।
उदाहरण के लिए, नीचे कुछ कैरेक्टर स्ट्रिंग्स (Character Strings) दिए गए हैं
‘ashwani verma’
‘Structured Query Language’
‘SQL-92’
‘Remember, SQL is a 4GL’.
इसे भी पढ़े –
- SQL Data Types in hindi-sql डाटा टाइप क्या है?
- PL/SQL in hindi-PL/SQL क्या है?
- PL/SQL syntax in hindi-PL/SQL सिंटेक्स क्या है?
2. बिट स्ट्रिंग्स (Bit Strings)
एक बिट स्ट्रिंग (Bit String) को या तो जीरोज़ (Zeros -0s) या वन्स (Ones – 1s) की Sequence में आपको लिखकर सिंगल कोट्स (Single Quotes) के अन्दर कर दिया जाता है और उसके पहले में ‘B’ लिख दिया जाता है अथवा फिर हेक्साडेसिमल डिजिटस (Hexadecimal Digits) के Sequence के रूप में लिखकर उसके पहले में ‘X’ लिख दिया जाता है। उदाहरण के लिए, नीचे कुछ Bit Strings को दिए गया हैं
B ‘1011011’
B’1’
B ‘0’
X’A5’
X’1’
Exact Numeric
इन लिटरल्स (Literals) को एक साइन्ड (Signed) अथवा अनसाइन्ड (Unsigned) डेसिमल नम्बर (Decimal Number) के रूप में लिखा जाता है। उदाहरण के लिए, नीचे कुछ Exact Numeric Literals को दिया गया है
9
90
90.00
0.9
+99.99
-99.99
एप्रॉक्सीमेट न्यूमेरिक (Approximate Numeric)
Approximate Numeric Literals को Exact Numeric Literals के रूप में लिखकर इसके पश्चात् ‘E’ लिखा जाता है एवं इसके पश्चात एक साइन्ड(signed) अथवा अनसाइन्ड (Unsigned) इन्टीजर (Integer) लिखा जाता है। उदाहरण के लिए, आपको निचे कुछ Approximate Numeric Literals दिए गए हैं
9E9
99.99E9
+9.99E-9
0.99E9
-9.99E-9
reference-https://javahindi.com/2021/02/19/pl-sql-in-hindi/
निवेदन:-अगर आपके लिए यह पोस्ट(what is literals in hindi ) उपयोगी लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और किसी भी सब्जेक्ट(what is literals in hindi) को पढने के लिए आप कमेंट्स के द्वारा अथवा ग्रुप() के द्वारा हमें बता सकते है उस सब्जेक्ट को जल्द ही अपलोड() कर दिया जायेगा