हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट Data Type in ms excel in hindi में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है –
MS Excel में डेटा प्रकार (Data Types in MS Excel)
MS Excel में विभिन्न प्रकार के डेटा प्रयोग किए जाते हैं। MS Excel के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने से पूर्व हमें इसमें प्रयोग किए जाने वाले डेटा के विभिन्न प्रकारों की जानकारी होनी आवश्यक है। MS Excel में निम्न प्रकार के डेटा का प्रयोग किया जाता है—
Number
डेटा के इस प्रकार में विभिन्न अंकों का प्रयोग किया जाता है। इस डेटा का प्रयोग विभिन्न गणनाओं के लिए किया जाता है। Number डेटा में दशमलव का भी प्रयोग किया जा सकता है।
Date
डेटा के इस प्रकार का प्रयोग सैल में तिथि को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। MS Excel में दिनांक को निम्न चार प्रकार से प्रयोग किया जा सकता है—MM/DD/YY अर्थात् माह अंक / दिनांक / वर्ष के अंक दो-दो अंकों में—11/16/09, MMM- YY अर्थात् माह का नाम तीन अक्षरों में वर्ष अंक दो अंकों में -NOV-09; DD-MMM-YY अर्थात् दिनांक- माह का नाम तीन अक्षरों में-वर्ष अंक दो अंकों में—16-NOV-09; एवं DD-MMM अर्थात् दिनांक- माह का नाम तीन अक्षरों में-16-NOV ।
Time
डेटा के इस प्रकार का प्रयोग सैल में समय को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। MS Excel में समय को भी चार प्रकार से प्रयोग किया जा सकता है—HH:MM अर्थात् घण्टाः मिनट —9:52; HH:MM:SS अर्थात् घण्टाः मिनटः सेकण्ड— 9:52:25, HH:MM AM/PM अर्थात् घण्टाःमिनट के साथ यह भी प्रदर्शित होता है
कि यह समय दोपहर से पूर्व का है अथवा बाद का—9:52 AM एवं HH:MM:SS AM/PM अर्थात् घण्टाः मिनटः सेकण्ड के साथ यह भी प्रदर्शित होता है कि यह समय दोपहर से पूर्व का है अथवा बाद का – 9:52:25 AM |
Formula
डेटा के इस प्रकार का प्रयोग विभिन्न गणनाओं के लिए गणितीय सूत्रों के लिए किया जाता है; जैसे—यदि हमें वर्तमान सैल में सैल A1 एवं A2 में स्थित Number डेटा का योगफल प्रदर्शित करना है तो इसके लिए इस सैल में +A1+A2 टाइप करना होगा। यह टाइप करके जैसे ही हम किसी अन्य सैल में जाएंगे तो सैल A1 एवं A2 में स्थित Number डेटा का योग इस सैल में प्रदर्शित हो जाएगा।
Text
इस प्रकार के डेटा का प्रयोग सैल में विभिन्न जानकारियां प्रदान करने के लिए किया जाता है; जैसे—नाम, पता आदि । इस प्रकार के डेटा में वे आंकिक डेटा भी आते हैं, जिनका प्रयोग किसी गणना में नहीं किया जा सकता; जैसे—टेलीफोन नम्बर ।
reference- https://support.microsoft.com/en-us/office/dat
निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(Data Type in ms excel in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(Data Type in ms excel in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय(Data Type in ms excel in hindi) देने के लिए धन्यवाद |