what is Excel Style in hindi- एक्सेल स्टाइल क्या होता है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको what is Excel Style in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

Style

Excel में पूर्वनिर्धारित स्टाइल्स का प्रयोग करने के लिए इसके फॉरमेट menu में दिए गए अन्तिम ऑप्शन Style का प्रयोग किया जाता है। इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर मॉनीटर स्क्रीन पर संलग्न diagram की भांति Style डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।

what is Excel Style in hindi

इस डायलॉग बॉक्स में Style name के सामने दिए गए टैक्स्ट बॉक्स के दाईं ओर दिए गए डाउन ऐरो पर क्लिक करने पर Excel में पूर्वपरिभाषित स्टाइल्स एवं प्रयोगकर्त्ता द्वारा परिभाषित स्टाइल्स की सूची प्रदर्शित होती है।

इस सूची में चुनी गई स्टाइल के अनुरूप इसके नीचे दिए Style Includes वाले भाग में दिए गए छह मुख्य ऑप्शन्स से निर्धारित ऑप्शन चुने गए प्रदर्शित होते हैं। यदि हमने इससे पूर्व किसी स्टाइल का निर्धारण नहीं किया है

इसे भी जाने

तो Style name के सामने बने टैक्स्ट बॉक्स के दाईं ओर दिए गए डाउन ऐरो पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होने वाली पूर्वनिर्धारित स्टाइल्स की सूची में छः स्टाइल्स प्रदर्शित होती हैं। इन स्टाइल्स में वांछित स्टाइल को सेलेक्ट करके उसे मिटाया जा सकता है और इसमें कोई इच्छानुसार सुधार भी किया जा सकता है।

स्टाइल को मिटाने के लिए कमाण्ड बटन Delete का प्रयोग करते हैं और सुधार के लिए Modify का । Style Name के सामने दिए गए टैक्स्ट बॉक्स में किसी नई स्टाइल का नाम टाइप करके इस स्टाइल का निर्माण करने के लिए कमाण्ड बटन Modify पर क्लिक करके प्रदर्शित होने वाले Format Cell डायलॉग बॉक्स में विभिन्न निर्धारण किए जा सकते हैं ।

reference- https://support.microsoft.com/en-us/office/apply-create-or-remove-a-cell-style-in-excel-for-mac-

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(what is Excel Style in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(what is Excel Style in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(what is Excel Style in hindi) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

Leave a Comment