What is classification of data model in hindi-क्लासिफिकेशन डाटा मॉडल क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको classification of data model in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

डेटा मॉडल्स का वर्गीकरण (Classification of Data Models)

अब तक अनेक Data Models प्रस्तावित किए गए हैं, जिन्हें इस आधार पर वर्गीकृत किया जा सकता है कि वे Database के  Structure को वर्णित करने के लिए किस-किस प्रकार के Concepts का प्रयोग करते हैं। Database Models को तीन वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है

  • Object Based Logical Models
  • Physical Data Models
  • Record Based Logical Models

 Object Based Logical Models

Object Based Logical Model, डेटा (Data) को Conceptual Level और View Level पर वर्णित करता है। अतः ऐसे  Concepts उपलब्ध कराता है, जो इससे काफी मिलते-जुलते हैं कि Users Data को किस तरह से परसीव (Perceive) करते हैं अर्थात् देखते हैं।

Object Based Logical Model स्पष्ट रूप से डेटा (Data (Constraints) को उल्लेखित करने की अनुमति प्रदान करता है। इस  Model के अन्तर्गत ER-model, Object Oriented Model, Binary Model. Semantic Data Model, Info Logical Model और फक्शनल डेटा मॉडल (Functional Data Model) आते हैं।

Physical Data Models

Physical Data Models, ऐसे Concepts उपलब्ध कराते हैं, जो यह वर्णन  करते हैं कि Data कम्प्यूटर में कैसे Store है। Physical Data Models अथला Low-Level Data Models द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले Concepts साधारणतया कम्प्यूटर विशेषज्ञों के प्रयोग के लिए सार्थक होते हैं, End Users के लिए नहीं।

Physical Data Models, Information; जैसे—Record Formats, Record Ordering एवं Access Paths, को रिप्रेजेन्ट (Represent) करके यह वर्णन करते हैं कि कम्प्यूटर में Data को Files के रूप में कैसे स्टोर (Store) किया जाता है। Access Path, एक  Structure होता है, जो किसी विशेष Database के Records की Searching को सरल बनाता है।

Record Based Logical Models

Record Based Logical Models डेटा स्टोरेज की Details को Hide करते हैं; परन्तु इन्हें किसी Computer System पर सीधे-सीधे Implement अर्थात् क्रियान्वित किया जा सकता है। इनके द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले Concepts को End Users द्वारा समझा जा सकता है।

Record Based Logical Models, ऐसे Data Models हैं, जिनका सर्वाधिक प्रयोग पारम्परिक वाणिज्यिक डेटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम्स (Traditional Commercial DBMS) में होता है। इनके अन्तर्गत Relational Database Model, Network Model और हिरारकिकल मॉडल (Hierarchical Model) आते हैं।

Record Based Logical Models, Record Structures, का प्रयोग करके Data को Represent करते हैं, अतः इन्हें Representational or Implementation Data Models भी कहा जाता है।

classification of data model in hindi

reference-https://erwin.com/blog/types-of-data-models-conceptual-logical-physical/

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(classification of data model in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(classification of data model in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject() के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

Leave a Comment