हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Main Provisions of factory safety in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
2. सुरक्षा (Safety)
(a) मशीनों का आवरण तथा घेराबन्दी (Encasing and Fencing of Machinery)-प्रत्येक प्रथम चालक (Prime mover) जैसे इन्जन, भाप इंजन, मोटर आदि, मशीनरी के चल अंगों तथा मशीनों के प्रत्येक खतरनाक अंगों आदि के सावधानीपूर्वक एवं सुरक्षित ढंग से घेरे (Fencing) या आवरण (Encasing) द्वारा ढका जाना चाहिए।
(b) चलती मशीनों पर या उनके नजदीक कार्य करना (Work On OR Near the Machinery in Motion)
(1) चलती हुई मशीन पर निरीक्षक/परीक्षण का कोई भी कार्य विशेष रूप से प्रशिक्षित एवं चुस्त कपड़े (Tight cloth)पहने एक व्यस्क पुरुष श्रमिक ही करेगा।
(ii) कोई महिला या कम उम्र का श्रमिक चलती हुयी मशीन की सफाई, स्नेहन (Lubrication) तथा समान(Adjustment) के लिए अनुमन्य नहीं है।
(c) कम उम्र के व्यक्ति का खतरनाक मशीनों पर नियोजन (Employment of Young Persons on Danger Machinery)-कम उम्र का कोई व्यक्ति खतरनाक मशीनों पर कार्य करने के लिए अनुमन्य नहीं है जब तक वह पूर्ण रूप से प्रशिक्षित न हो एवं सावधानीपूर्वक व कुशल पर्यवेक्षक की निगरानी में कार्य न कर रहा हो।
इसे भी पढ़े –https://javahindi.com/2021/08/08/main-provisions-of-factory-summary-in-hindi/
(d) हायस्ट तथा लिफ्ट (Hoists & Lifts)—
(i) प्रत्येक हॉयस्ट अथवा लिफ्ट अच्छी यान्त्रिक संरचना का, पर्याप्त सामर्थ्यवान एवं आवरण द्वारा सुरक्षित होना चाहिए।
(ii)प्रत्येक हॉयस्ट अथवा लिफ्ट का पर्याप्त अनुरक्षण/परीक्षण (न्यूनतम 6 माह में एक बार) होना चाहिए। इस अनुरक्षण का रिकार्ड भी रखा जाना चाहिए।
(e)उत्धाथापक मशीनें, चेन, रस्से तथा लिफ्टिंग टैकल्स (Lifting Machines, Chains, Ropes and Lifting tackels)-
उतथापक मशीने, विन्च, क्रैब, टॉगल (Toggle), पली ब्लॉक आदि अच्छी संरचना तथा पर्याप्त सामथ्र्य क हान चाह Boी एक सक्षम व्यक्ति द्वारा साल में कम से कम एक बार जाँचे जाने चाहिए जिससे कार्य के दौरान कोई दुर्घटना न हो
(f)दाब संयत्र (Pressure Plants)-यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी भी प्रकार के दाब पात्र (Pressure Vessels) जैसे बॉयलर (Boiler) आदि में दाब अनुमन्य सीमाओं से अधिक न हो।
(g) फर्श, सीढ़ी तथा पहुँचने के साधन (Floors, Stairs and Means of Access)–सभी प्रकार के फर्श, स्टेप्स (Steps), सीढ़ियाँ, गलियारे (Passages) अथवा विभिन्न स्थानों पर पहुँचने के साधनों को पर्याप्त मजबूत एवं बाधा रहित होना चाहिए।
(h) फर्श में खुला स्थान, गढ्ढे (Pits), टैंक (Tank) आदि (Pits, Tanks, Opening in Flooretc.)-फैक्ट्री में कोई गढ्ढा, टैंक, संप (Sumps) फर्श में खुला स्थान आदि अगर है तो उस पर समुचित घेराबन्दी (Fencing) की जानी चाहिए अथवा सुरक्षा आवरण द्वारा ढकी होनी चाहिए जिससे कोई दुर्घटना न हो।
(i) अत्यधिक भार (Excessive Weight) किसी भी व्यक्ति को अत्यधिक भार उठाने, ले कर चलने अथवा सरकाने की अनुमति नहीं है क्योंकि उससे व्यक्ति को चोट लग सकती है।
(j) आँखों की सुरक्षा (Protection of Eyes)-उड़ते हुए महीन धातु कणों (जैसे ग्राइंडिग, फिटिंग, रिवेट कटिंग चिपिंग आदि प्रक्रियाओं में) अथवा वैल्डिग की चमक से आँखों को सुरक्षित रखने के लिए प्रभावी स्क्रीन अथवा उपयुक्त चश्मों का प्रयोग किया जाना चाहिए।
(k) खतरनाक धुंये से सुरक्षा (Precautions against Dangerous Fumes)
(i) खतरनाक धुंये से सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति को ऐसे स्थान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होनी चाहिए जिसमें खतरनाक धुआं अथवा गैस होने की सम्भावना हो।
(ii) यदि किसी विनिर्माण प्रक्रम में धूल, गैस, धुआँ आदि उपजते हैं तो उन्हें उस जगह से बाहर निकालने के लिए ऍग्जास्ट फैन (Exhaust fan), चिमनी आदि की व्यवस्था होनी चाहिए।
(l) आग की स्थिति में सुरक्षा (Precautions in Case of Fire)
(i) प्रभावी आग सूचना/चेतावनी सिग्नल तंत्र लगा होना चाहिए।
(ii) विस्फोट/आग लगने की स्थिति में कार्य कक्ष से बाहर निकलने के आपातकालीन द्वार अथवा मार्ग होने चाहिए।
(iii) आग बुझाने के सयंत्र उपयुक्त स्थानों पर लगे होने चाहिए तथा उनकी कार्यकारी स्थिति उत्तम होनी चाहिए।
reference-https://www.toppr.com/guides/fundamentals-of-laws-and-ethics/the-factories-a
निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल( Main Provisions of factory safety in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(Main Provisions of factory safety in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट( Main Provisions of factory safety in hindi) करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद