architecture of 8748 in hindi- 8748 संरचना हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको architecture of 8748 in hindi के बारे में पूरी तरह डिटेल्स से बताया गया है तो चलिए शुरू करते है

8748 की संरचना (Architecture of 8748)

माइक्रोकन्टोलर 8748 के आर्कीटेक्चर को निम्न बेसिक सेक्शनों में विभाजित किया जा सकता है।

1. गणितीय भाग (Arithmetic Section)

2. प्रोग्राम मैमोरी (Program Memory)

 3. डाटा मैमोरी (Data Memory)

4. I/O पोर्ट्स (I/O Ports)

5. प्रोग्राम काउन्टर तथा स्टैक (Program Counter and Stack)

 6. प्रोग्राम स्टेटस वर्ड (Program Status Word)

7. टाइमर/काउन्टर (Timer/Counter)

8. रिसैट (Reset)

9. प्रोग्रामिंग/सत्यापन (Programming/Verification)

8748 का गणितीय सैक्शन बेसिक डाटा मेनीपुलेशन फंक्शन करता है। इस सैक्शन को डन प्रभाजित किया जा सकता है :

• इन्सट्रक्शन डिकोडर (Instruction Decoder)

 • Arithmetic Logic यूनिट (ALU)

• एकुमुलेटर (Accumulator)

• कैरी फ्लैग (Carry flag)

Instruction Decoder

प्रत्येक प्रोग्राम इन्सट्रक्शन का opcode पार्ट इन्सट्रक्शन डिकोडर में स्टोर होता है तथा गणितीय भाग के प्रत्येक ब्लॉक को कन्ट्रोल करने वाली आउटपुट में कनवर्ट किया जाता है। ये लाइनें डाटा तथा डेस्टीनेशन रजिस्टर के सोर्स को कन्ट्रोल करती हैं तथा ALU में होने वाले फंक्शनों को भी कन्ट्रोल करती हैं।

इसे भी देखे –

ALU (Arithmetic Logic Unit)

ALU, एक या दो सोर्स से 8-बिट डाटा वर्ड प्राप्त करता है तथा इन्सट्रक्शन डिकोडर के कन्ट्रोल में 8-बिट परिणाम जेनरेट करता है। ALU निम्न फंक्शन कर सकता है

• Add with or without carry

 •AND, OR, EXOR

• Increment, decrement

• Bit Complement

• Rotate left or right

 • Swap nibbles

•BCD decimal adjust

कैरी फ्लैग्स (Carry Flags)

PSW में कैरी फ्लैग तब सैट होता है जब ALU के द्वारा किये गये ऑपरेशन से 8-बिट से अधिक अंक प्राप्त होते हैं (overflow of MSB)।

 एकमुलेटर (Accumulator)

एकमुलेटर, प्रोसैसर में एक महत्त्वपूर्ण डाटा रजिस्टर है। यह ALU के लिए एक इनपुट सोर्स है तथा ALU द्वारा किये गये ऑपरेशन्स के परिणाम स्टोर करता है। I/O पोर्टस तथा मैमोरी से आने वाला अथवा I/O पोर्टस एवं मैमोरी को जाने वाला डाटा भी एकुमुलेटर से गुजरता है।

reference-https://en.wikipedia.org/wiki/Intel_MCS-

निवेदन:-आप सभी से निवेदन(architecture of 8748 in hindi) है की अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और इस वेबसाइट को अपने दोस्तों को भी जरूर बताये धन्यवाद

Leave a Comment