हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट what is MS Excel in hindi में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है –
Contents
MS Excel का परिचय (Introduction to MS Excel)
Microsoft MS Excel Office XP का एक उपयोगी सहायक Application है। जहां Word 2002 एक Word-प्रोसेसर है, वहीं MS Excel एक स्प्रेडशीट होता है। कम्प्यूटर एक इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस है, अतः इस पर प्रदर्शित होने वाली शीट को इलेक्ट्रॉनिक शीट कहा जाता है।
MS Excel में Electronic Spredsheet, Database और ग्राफिक्स का प्रयोग अत्यन्त सरल एवं प्रभावशाली ढंग से किया जा सकता है। MS Excel में हमें एक अत्यन्त विशाल स्प्रेडशीट उपलब्ध होती है, जिसमें प्रत्येक खाने अर्थात् सैल (Cell) में एक डाटा इनपुट कर सकते हैं और वे सभी कार्य कर सकते हैं
जो डॉस के वातावरण में कार्य करने वाले सॉफ्टवेयर लोटस द्वारा किए जा सकते हैं। इसे हम लोटस का विस्तृत, सुविधाजनक एवं समृद्ध संस्करण भी कह सकते हैं। MS Excel की स्प्रेडशीट में माउस का प्रयोग सम्भव होने से इसमें formatting का कार्य अत्यन्त सरलता से किया जा सकता है
MS Excel को लोड करना (Loading MS Excel)
windows के start menu के उप-menu Programs में Microsoft Excel (Microsoft Excel) भी स्थित होता है। इस पर माउस प्वॉइन्टर लाकर क्लिक करके Microsoft MS Excel को लोड किया जा सकता है।
MS Excel विन्डो के उपयोगी क्षेत्र (Area of Use of MS Excel Window)
MS Excel प्रोग्राम के लोड होने पर MS Excel की Application विन्डो का प्रदर्शन मॉनीटर स्क्रीन पर निम्न diagram की भांति होता है। MS Excel की Application विन्डो के विभिन्न उपयोगी क्षेत्र निम्नानुसार हैं-
reference- https://allsitein.com/
निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(what is MS Excel in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(what is MS Excel in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय(what is MS Excel in hindi) देने के लिए धन्यवाद |