हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट what is Excel Object in hindi में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Object
Excel की वर्कशीट में किसी अन्य प्रोग्राम्स में तैयार किए गए ऑब्जेक्ट्स को Insert करने के लिए इसके इसके Insert मेनू के तीसरे भाग में दिए गए ऑप्शन Object का प्रयोग किया जाता है। इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर मॉनीटर स्क्रीन पर संलग्न diagram की भांति Object डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
इस डायलॉग बॉक्स के दो टैब्स – Create New और Create from File होते हैं। पहले टैब Create New को चुनने पर इस डायलॉग बॉक्स का प्रदर्शन संलग्न diagram की भांति होता है। इस डायलॉग बॉक्स में Object type के नीचे दिए गए बॉक्स में उन प्रोग्राम्स की सूची प्रदर्शित होती है,
जिनमें तैयार किए गए ऑब्जेक्ट्स को Excel में Insert किया जा सकता है। इस सूची में से वांछित प्रोग्राम को सेलेक्ट करके कमाण्ड बटन OK पर क्लिक करने पर हम उस प्रोग्राम में पहुंच जाते हैं, अब उस प्रोग्राम में वांछित ऑब्जेक्ट को तैयार करके उस प्रोग्राम से बाहर आने पर बनाया गया ऑब्जेक्ट वर्कशीट में Insert हो जाता है I
ऑब्जेक्ट डायलॉग बॉक्स के दूसरे मुख्य ऑप्शन Create from File को चुनने पर इस डायलॉग बॉक्स का प्रदर्शन संलग्न diagram की भांति होता है। इस डायलॉग बॉक्स में File Name के सामने दिए गए टैक्स्ट बॉक्स में जिस File के ऑब्जेक्ट को हम अपनी वर्कशीट में Insert करना चाहते हैं, उसका नाम पाथ सहित टाइप कर दिया जाता है।
यदि इस File का पाथ आदि याद नहीं है, तो इस डायलॉग बॉक्स में दिए गए कमाण्ड बटन Browse पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होने वाले डायलॉग बॉक्स में से वांछित फोल्डर में जाकर वांछित File को चुनने के बाद कमाण्ड बटन OK पर क्लिक करने पर इस File का नाम पाथ सहित इस टैक्स्ट बॉक्स में आ जाता है।
इसे भी पढ़े –
- Cloud Computing Notes in Hindi -क्लाउड कंप्यूटिंग नोट्स हिंदी में
- JavaScript Notes in Hindi – जावास्क्रिप्ट नोट्स हिंदी में
- DCCN(Networking) Notes in Hindi – डी.सी.सी.एन(नेटवर्किंग) नोट्स हिंदी में
- Digital Electronic Notes in Hindi – डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक नोट्स हिंदी में
इस डायलॉग बॉक्स में दिए गए चैक बॉक्स Link to file का प्रयोग करने पर Insert की जाने वाली File का Link स्थापित करते हुए Insert करने के लिए एवं चैक बॉक्स Display as icon का प्रयोग Insert किए जाने वाले ऑब्जेक्ट को उसके मूल प्रोग्राम के आइकन के रूप में वर्कशीट में प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।
reference – https://learn.microsoft.com/en-us/office/vba/language/concepts/getting-started/understanding-
निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(what is Excel Object in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(what is Excel Object in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय(what is Excel Object in hindi) देने के लिए धन्यवाद |