Gateway in Hindi-गेटवे क्या है?

हेल्लो दोस्तों!आपको networking से संभंधित DCCN के बारे में बहुत सारी बाते बताया जा चूका है आज इस पोस्ट में Gateway in Hindi क्या होता है कैसे काम करता है इन सभी के बारे में बताया जा रहा है तो चलिए शुरू करते है –

What is Gateway in Hindi

  • Gateways ,भिन्न भिन्न network architecture अर्थात protocol का प्रयोग करने वाले network segment को communicate करने ने  सक्षम बनाते है gateway एक network environment से ट्रांसमिट किए जा रहे data को किसी अन्य network environment को समझे जाने योग्य बनाने के लिए repackage और convert करते है
  • एक gateway ऐसे दो सिस्टम्स(systems) को link कर सकता है जो एक समान communication protocols data format ,language और architecture का प्रयोग नहीं करते है
  • gateway का प्रयोग असमान अर्थात heterogeneous network को interconnect करने के लिए किया जाता है example के लिए एक gateway माइक्रोसॉफ्ट window NT server को IBM के system network architecture से connect कर सकता है
  • gateway task specific होते है अर्थात किसी विशेष के ट्रान्सफर के लिए समर्पित अर्थात dedicated होते है इन्हे उन्हें task name के द्वारा निदिष्ट किया जाता है जैसे window NT sever तो SNA gateway |
  • gateway एक network से डाटा को एक्सेप्ट accept करके data packets information अर्थात packet information को हटा देता है और data packets को किसी format में परिवर्तित कर देता है इसका तात्पर्य यह है की gateways protocol converter का कार्य करते है
  • protocol conversion के लिए कुछ gateways OSI reference model की सातो layers का प्रयोग करते है परन्तु साधारणत : gateway application layer पर protocol conversion का कार्य करते है
  • gateway ऐसी कोई भी device हो सकता है जो protocol conversion का कार्य कर सके फिर gateway या तो एक router हो सकता है या फिर एक dedicated server |यदि किसी gateway sever का प्रयोग अनेक कार्यो के किये जाता है तो अधिक RAM और शक्तिशाली CPU की आवश्यकता होती है ताकि server की performance degrade न हो

इसे भी पढ़े-what is switch

Advantage of gateways

gateway के प्रमुख लाभ निम्न लिखित है

  • gateways का प्रयोग network को विस्तारित करने के लिए जा सकता है
  • gate एक server है अत : यह कुछ सुरक्षा प्रदान करता है
  • gateway द्वारा दो विभिन्न प्रकार के networks को connect किया जा सकता है
  • gateway द्वारा protocol conversion किया जाता है
  • gateway traffic की समस्याओ को प्रभावी ढंग से संभालता है
  • gateway internal network और external network में कनेक्शन स्थापित करता है

Disadvantage of gateway

gateway की प्रमुख हानिया निम्न लिखित है

  • यह एक intelligent device नहीं है अत: niose prevention नहीं किया जाता है
  • इसमे डाटा की filering नहीं की जाती है
  • यह महँगी होती है
  • चुकी इसमे protocol conversion होता है अत : इसका transmission rate धीमा होता है
Gateway in Hindi

reference-https://www.geeksforgeeks.org/network-devices-hub-repeater-bridge-switch-router-gateways/

निवेदन :-अगर आपको यह आर्टिकल(Gateway in Hindi) उपयोगी लगा हो तो इस आप अपने क्लासमेट ,दोस्तों  के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी इस पोस्ट्स से related(सम्बन्धित) questions है तो आप उन्हें निचे कमेंट कर सकते है हम उसके  answer अवश्य करेंगे Thank

Leave a Comment