हेल्लो दोस्तो! पिछले पोस्ट में आपने एचटीएमएल(html) के बारे में डिटेल्स से बताया गया है आज इस पोस्ट में आपको html version in hindi के बारे में बताया जाएगा तो चलिए शुरू करते है
Contents
Version in html in Hindi
HTML के VERSION के बारे में निचे दिया जा रहा है इनको आप DETAIL से समझ सकते है
HTML1.0
ये HTML का पहला VERSION था इस VERSION में HTML बहुत ही सीमित था इस VERSION में HTML के द्वारा SIMPLE पेज क्रिएट करना के अलावा और कुछ नही था
HTML २.0
इस VERSION में HTML 1.0 के सही फीचर था साथ ही इस VERSION में HTML वेबसाइट डेलेवोप करने की बुनियादी माध्यम बन गया था
HTML 3.0
इस VERSION के आने से मानो क्रांति सी आ गई थी इस VERSION के आने से हटमल बहुत ही POPULAR हो चूका था इस VERSION में ब्राउज़र के साथ COMPATIBILITY प्रॉब्लम की वजह से इस VERSION को रोक दिया गया था
लेकिन बाद में नई एडवांस टैग्स के साथ इसे INTRODUCE किया गया था
HTML 3.2
इस VERSION में पिछले VERSION के साथ कुछ और भी फीचर ADD किये गए था इस VERSION के समय में ही W3C ने वेबसाइट DEVELOPMENT के लिए हटमल को स्टैण्डर्ड घोषित किया गया था
इस VERSION के आने से अब हटमल सीमित नही रह गया था अब इसे व्यापक रूप में उपयोग किये जाने लगा |
HTML 4 .01
इस VERSION में पिछले VERSION के फीचर के साथ कुछ नये TAGS को ADD किया गया था साथ ही इस VERSION में CSS (CASCADING STYLE SHEET) को भी INTRODUCE किया गया था इस समय HTML पूरी दुनिया में MODERN LANGUAGE बन चूका था
HTML5.0
ये HTML का LATEST VERSION है इससे मल्टीमीडिया(MULTIMEDIA) SUPPORT के लिए कुछ नये टैग प्रोविडे किये गए है
XHTML
ये VERSION HTML4.01 के बाद आया था इसे हटमल के साथ XML को भी ADD किया गया था
reference-https://www.tutorialspoint.com/html/html_basic_tags.htmनिवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे “आपका comments हमारे लिए बहुमूल्य है “ *_*धन्यवाद