Tags in html in hindi-एचटीएमएल टैग क्या होता है?

हेल्लो दोस्तो! पिछले पोस्ट में आपको एचटीएमएल क्या Tags in html in hindi होता है एचटीएमएल का वजन html versionsके बारे में बताया गया है आज इस पोस्ट में एचटीएमएल टैग Tags in html in hindi यानी html टैग की व्याख्या के बारे में बताया जा रहा है तो चलिए शुरू करते है

HTML TAGS का परिचय

HTML फाइल टैग और टेक्स्ट का Combination होता है HTML टैग्स को HTML Element भी कहा जाता है

शुरू शुरू में HTML Tagsबहुत ही सीमित होने के कारण बहुत कम डिजाईन हो पता था लेकिन जैसे जैसे हटमल टैग्स की आवश्यका बढ़ी वैसे वैसे इसमे नये नये Tagsको Add किया जाने लगा

अब HTML एक TEXT MARKUP LANGUAGE नही रहा अब आप HTML के द्वारा कई प्रकार के Element टैग्स जैसे image,list,table,audio,video GRAPHICS आदि को INSERT किये जाने लगा

आप वेब पेज पर जो भी ADD करना चाहते है तो वह टैग के द्वारा ही ADD किया जायेगा इसके लिए आपको HTML बहुत से टैग्स PROVIDE करता है ये सभी टैग्स इंटरप्रेटर(INTERPRETER) से फमिलिअर होते है

इंटरप्रेटर एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो सभी वेब  ब्राउज़र में होता है इंटरप्रेटर HTML टैग्स को IDENTIFY करता है और उसके मतलब को समझाकर उसे वेब पेज पर दिखाता है 

INTERPRETER क्या करता है ??

BASICALLY टैग्स से आप इंटरप्रेटर को ये बताता है की आप वेब पेज में क्या डिस्प्ले करना चाहते है

FOR EXAMPLE के लिए यदि आप वेब पेज पर IMAGE को INSERT करना चाहते है तो आप <img> टैग्स का प्रयोग किया जाता है

ज्यादातर आप उन टैग्स के नाम से समझ सकते है की ये किस लिए प्रयोग होता है जैसे <table> से आप समझ सकते है की ये टैग टेबल के लिए प्रयोग किया जाता है

SYNTAX OF HTML TAGS

 HTML टैग 3 पार्ट में होता है OPENING TAGS शुरुआत में लगाया जाता है इससे इंटरप्रेटर को ये पता चल जाता है की आप किस टेक्स्ट को फॉर्मेट करना चाहते है यानि OPENNIG TAGS के बाद TEXT होता है जिसको आपको फॉर्मेट करना होता है उसके बाद CLOSING TAG आता है यदि OPENNIG टैग्स में यदि CLOSING TAG का प्रयोग न किया जाये तो उसका प्रभाव पुरे टेक्स्ट में हो जायेगा

इस लिए जंहा तक आपको फॉर्मेट करना है उसके बाद आप CLOSING TAG का प्रयोग कर ले जिससे वही तक फॉर्मेट होगा जहा तक आप करना चाहते है

CLOSING टैग्स से ही इंटरप्रेटर को पता चल जाता है की इस टैग का प्रयोग केवल यही तक था OPENING TAG से differentiate करने के लिए closing टैग में फॉरवर्ड स्लैश (/) का प्रयोग किया जाता है

syntax

<tagname>text </tagname>

सभी html टैग में closing tag द्वारा नही close किया जाता है html में ऐसे भी टैग्स है जिसमे सिर्फ opening tag ही define होता है ऐसे टैग्स को हम empty tag कहा जाता है

syntax

<tag name>

साथ ही html में ऐसे भी टैग्स होते  है जिसमे opening और closing दोनों पार्ट्स(parts) एक ही में define किया जाता है इसमे पहले forward slash (/)लगाया जाता है इनका syntax

<tagname/>

TYPE OF HTML TAGS In Hindi

HTML में बहुत प्रकार के tag available है कुछ tag text को फॉर्मेट करने के लिए प्रयोग किया जाता है तो कुछ टैग्स मल्टीमीडिया element जैसे की image ,audio ,video आदि insert करने के लिए प्रयोग किया जाता है

html के कुछ टैग्स structure जैसे की table ,section और list आदि जैसे को create करने के लिए प्रयोग किया जाता है तो कुछ टैग्स container की तरह भी कार्य करता है जिसमे टैग्स के अंदर sub टैग्स होता है

html के सभी प्रकार के टैग्स को कुछ categories में बाटा गया है _

BASIC TAGS

बेसिक टैग्स वे टैग्स होते है जो वेब पेज को create करने के लिए सबसे important tag होता है जिसे अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाता है यह html के core structure को define करने है

html का basic tag का list निचे दिया जा रहा है

<html>

 

यह tag एक html फाइल को define करने के लिए किया जाता है यह सबसे पहले इस tag का प्रयोग किया जाता है
<head>  इस tag में वेब साईट से related script और style define किया जाता है इस tag को html के बाद एस tag का प्रयोग किया जाता है  
<title>   इस tag से वेबसाइट का title define किया जाता है जैसे आपके वेबसाइट का name हैडर में क्या दिखाना चाहते है उसे आप इस title के द्वारा दिखाया जा सकता है  
<body>  इस tag में वेबसाइट का मुख्य content define होता है यानी की आप इस tag में जो भी text लिखते है वो वेब पेज में दिखाई देता है  

Formatting tags

यह वह टैग्स होता है जिनका प्रयोग text को फॉर्मेट करने के लिए किया जाता है ये tags text पर apply होते है और text की presentation को control करता है

html में कुछ formatting tag निचे दिया गया है

<i>  इस tag के द्वारा text को italic किया जाता है
<b>  इस tag के द्वारा text को bold  किया जाता है
<u>  इस tag के द्वारा text को underline  किया जाता है
<ins>इस tag द्वारा ऐसे text को define किया जाता है की content के बाद में add किया जाता है
<mark>इस tag के द्वारा जिस text को highlight करना चाहते है उसके लिए इस tag का प्रयोग किया जाता है
<sup>इस tag के द्वारा text को superscript के रूप में define करने के लिए  किया जाता है
<sub>  इस tag के द्वारा text को subscript के रूप में define करने के लिए  किया जाता है
<small>  इस tag से small text के रूप में define किया जाता है
<del>  इस tag के द्वारा text को delete word पर show करने के लिए किया जाता है
<strong>  इस tag से text को strong(bold) show करने के लिए किया जाता है

Form And Input Tags 

form और input वेब पेज में form create करने और यूजर से input प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है

इस सभी की list निचे दिया जा रहा है

इसे भी पढ़े –html TABLE in hindi 

<form>यह टैग्स element  create करने के लिए container tag होता है
<input>इस tag के द्वारा different form create किये जाते है
<textarea>  इस tag द्वारा textarea create किये जाते है
<button>इस tag द्वारा button create किये जाते है
<select>  यह dropdown list को create करने के लिए किया जाता है
<optgroup>  इस tag की सहायता से dropdown manu से related option का group create किया जाता है
<option>इस tag की सहायता से आप dropdown list के option define किया जाता है
<label>  यह tag  एक text label define करने के लिए किया जाता है 
<fieldset>इस tag के द्वारा किसी form से related element को create किया जाता है

FRAME tag

frame tag को किसी वेब पेज की frame के रूप में divide करने के लिए किया जाता है इसका list निचे दिया जा रहा है

<frame> यह tag frame element के लिए किया जाता है ताकि container को को यह एक frame की तरह कार्य कर सके
<frameset>इस tag के द्वारा frame को define किया जाता है
<noframes> इस tag के द्वारा उन ब्राउज़र के लिए content को define किया जाता है जो forms को support नही करता है
<iframe> इस tag के द्वारा inline frame define किया जाता है

 IMAGE TAGS

image tag वेब पेज में image को include करने के लिए किया जाता है वेब पेज पर किस प्रकार से प्रयोग किया जाता  है उसका list निचे दिया जाता है

<img>   इस tag से वेब पेज में image include किया जाता है
<map>  इस tag की सहायता से image map को include करने के लिए किया जाता है
<area>इस tag के द्वारा map में किसी particular location को दिखाने के लिए किया जाता है

LINK TAGS

link tag वेब पेज में link को create करने के लिए किया जाता है link एक ऐसा tag है जिसकी सहायता से हम एक पेज से दुसरे पेज पर ले जा सकता है इस tag का प्रयोग हम एक पेज से दुसरे पेज तक travel करने के लिए किया जाता है

वेब पेज पर जिस text को link बनाने के लिए इस tag का  प्रयोग किया जाता है

<a> इस tag के द्वारा हम वेब पेज में link define करने के लिए किया जाता है  
<link> इस tag के द्वारा html फाइल को css फाइल से जोड़ा जाता है

LIST TAGS

list tag वेब पेज(webpage) में list को create करने के लिए किया जाता है list  को create करने के लिए sub tag का भी प्रयोग किया जाता है

list tag निचे दिया गया है

<ul><ul> का पूरा name unordered list होता है यह container को create करता है
<ol><ol> का पूरा name ordered list होता है यह भी container को create करता है यह sub tag होता है ये tag के अंडर define किया जाता है
<li><li> का पूरा name list items  होता है यह container को create करता है
<dl><dl> का पूरा name definition list होता है यह container को create करता है
<dt><dt> का पूरा name definition list की tern define करता है
<dd><dd> का पूरा name definition list की definition define करने के लिए किया जाता है

TABLE TAG

table tag का प्रयोग वेब पेज पर table को create करने के लिए किया जाता है table को create करने के लिए निचे list दिया गया है

<table>यह table को create करने के लिए किया जाता है  
<th>इस tag के द्वारा table की heading define करने के लिए किया जाता है  
<tr>इस tag के द्वारा table में row define करने के लिए किया जाता है  
<thead>यह tag table के हैडर content का group create करता है  
<tbody>इस tag के सहायता से table की body content का group को create करने के लिए किया जाता है
<caption>इस tag के द्वारा आप वेब पेज में table किस टॉपिक पर बनाया गया है यु कहे तो हम table का शीर्षक define किया जाता है

STYLE TAGS

style tag के द्वारा हम विभिन्न प्रकार के style को apply करने के लिए किया जाता है इनकी list निचे दिया जा रहा है

<style> इस tag के द्वारा tag के अंदर html document के लिए CSS style define किया जाता है

SECTION TAG

section tag किसी container की तरह ही काम करता है इन सभी की list निचे दिया जा रहा है

<div>यह tag एक block section create  करता है
<span>यह tag inline section create करता है
<section>इस tag के द्वारा document को कई section में divide किया जाता है

SCRIPTING TAGS

scripting tag वेब पेज में scripts apply करने के लिए प्रयोग किया जाता है इन सभी के list निचे दिया जा रहा है

<script>इस tag के अंदर आप html के साथ प्रयोग की जाने वाली script को define करने के लिए किया जाता है
<noscript>इस tag के अंदर ऐसे ब्राउज़र को define किया जाता है जो script को disable कर देते है
Tags in html in hindi-एचटीएमएल टैग क्या होता है?
Tags in html in hindi

reference-https://www.w3schools.com/tags/ref_byfunc.asp

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(Tags in html in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों(Tags in html in hindi) को जरुर बताये

Leave a Comment