Data Structures in hindi-D.S क्या होता है

हेल्लो दोस्तों! आज इस पोस्ट में data structure in c क्या  होता है Data Structures in hindi इसके बारे में बताया जा रहा है

What is Data Structure ?

data structure का परिचय

किसी प्रोग्राम को solve करने के लिए डाटा को कंप्यूटर मेमोरी में एक निश्चित systematic तरीके से स्टोर और organize करना चाहिए ताकि उसे efficiently प्रयोग किया जाता है उसे डाटा structure कहा जाता है

इसको आप एक example के द्वारा समझ सकते है

example:-यदि dictionary के शब्दों को sorted order में स्टोर करने के बजाये इसे randamly स्टोर कर दिया जाए तो किसी शब्द का अर्थ ढूढने में आपको कई दिन लग सकते है

इसी लिए dictionary को हमेशा sorted order में store किया जाता है ताकि word(शब्दों)को ढूढने में आसानी हो सके

C एक basic language है जिसका syntax ज्यादातर modern प्रोग्रामिंग language द्वारा follow किया जाता है

Note:-यह बात आपको पता होना चाहिए की data structure कोई लैंग्वेज(language) नहीं होता है यह सिर्फ data को store और organize करने का तरीका होता है जिसे किसी भी प्रोग्रामिंग language जैसे की C ,C++,और JAVA आदि में implement किया जा सकता है

Characteristics of data structure

data structure के करैक्टर के बारे में निचे दिया जा रहा है

Correctness

किसी data structure की सबसे अच्छी बात यह होती है की वह प्रॉब्लम(समस्या) को correctly solve कर सके लेकिन यदि कोई data structure किसी problem को आधा अधुरा solve करता है तो वह उस problem को करेक्ट data structure नहीं माना जा सकता है

Time Complexity

कोई data structure को operation perform करने में जितना समय(time) लगता है तो उसे  हम data structure की time complexity कहा जाता है

अलग अलग data structure की time complexity चेक करने के लिए परफॉरमेंस एनालिसिस(analysis) और मेज़रमेंट(measurement) tools का प्रयोग किया जाता है

एक data structure के द्वारा perform होने वाली operation कम से कम समय लेता है वही data structure problem को solve करने के लिए सही माना जाता है

space complexity

कोई data structure के स्टोरेज और operation के लिए जितना कंप्यूटर मेमोरी space प्रयोग करता है वह उस data structure की space complexity कहलाती है space complexity को टेस्ट करने के लिए भी कोई परफॉरमेंस और analysis tools का प्रयोग किया जाता है

एक data structure के द्वारा स्टोर किया जाने वाला data और perform किये जाने वाले operation कम से कम मेमोरी space प्रयोग करता है जिस  data structure के द्वारा कम से कम space प्रयोग किया जाता है तथा वाही problem को solve करने के लिए बेस्ट solution माना जाता है

आगे वाले पोस्ट में आपको types of data structure , data structures and algorithms,data structure interview questions,
data structure tutorial,data structure operations pdf के बारे में दिया गया

Data Structures in hindi

reference-https://www.geeksforgeeks.org/data-structures/

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(Data Structures in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject(Data Structures in hindi) के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

“आपका comments हमारे लिए बहुमूल्य है “ *_*धन्यवाद

Leave a Comment