Computer block Diagram in hindi-कंप्यूटर ब्लाक डायग्राम क्या होता है

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Computer block Diagram in hindi में बताया गया है की क्या होता है कितने प्रकार के होते है तो चलिए शुरू करते है

Computer  Block Diagram

कंप्यूटर के चार मुख्य भाग होते है

  1. इनपुट
  2. CPU
  3. memory
  4. आउटपुट

1.इनपुट(input)

इस युक्तियो के द्वारा कंप्यूटर में डाटा इंटर करने के लिए किया जाता है जिसमे प्रत्येक कंप्यूटर में एक key-board की व्यवस्ता होती है जिसके द्वारा key-board से डाटा तथा instruction को type किया जाता है कंप्यूटर इन instruction को पढ़कर निर्देशानुसार डाटा processing करता है

इसका डायग्राम निचे दिया गया है

key-board के अतिरिक्त भी इनपुट देने के लिए कुछ अन्य विधिय भी होती है जैसे A/D कन्वर्टर,text scanning,graphic इनपुट ,प्रकाश पेंस ,touch स्क्रीन ,माउस ,floppy इत्यादी

2.CPU-

CPU का पूरा नाम Central Processing Unit होता है यह memory से instruction प्राप्त कर उनके अनुसार डाटा की processing करता है प्रोग्राम में दिए गए instruction के अनुसार CPU में result transmit करता है अथवा memory में स्टोर करता है कंप्यूटर में memory तथा इनपुट /आउटपुट युक्तियो के मध्य डाटा फ्लो को control CPU द्वारा ही किया जाता है

CPU का ब्लाक डायग्राम निचे दिया गया है

सभी mathematical एवं लॉजिकल  क्रियाये भी CPU के द्वारा ही सम्पन्य किया जाता है क्योकि CPU इन सभी क्रियाओ को  Control करता है

CPU के निम्न भाग होते है

  1. ALU (arithmetic & logic unit)
  2. Timing and Control Unit)
  3. Accumulator
  4. General Purpose Register

i.ALU –इसका पूरा नाम arithmetic logic unit होता है यह unit कंप्यूटर में सभी mathmetical तथा logic operation सम्पन्न करता है

example-(जोड़ ,घटना),(OR,NOT,AND,XOR),(Shifting left or right by one bit),(compare),(BCD संखयो का योग)(incrementing and decrementing register)

डाटा processing के पश्चात् result register अथवा memory में स्टोर होते है अथवा instruction के अनुसार किसी अन्य आउटपुट युक्ति को ट्रांसफोर हो जाते है

ii.Timing and Control Unit –कण्ट्रोल यूनिट का कार्य डाटा प्रोसेसिंग के समय सभी क्रियाये का कण्ट्रोल एवं उन्हें proper sequence में रखना होता है यह यूनिट माइक्रो कंप्यूटर के सभी प्रचालन को कण्ट्रोल करने के लिए आवश्यक timing and control signal उपलब्ध करती है इसके अतिरिक्त यह यूनिट माइक्रोप्रोसेसर एवं पेरिफेरल (जैसे मॉनिटर ,प्रिंटर,फ्लॉपी,मेमोरी)के मध्य डाटा फ्लो को कण्ट्रोल करता है

 

iii.Accumulator-microprocessor में एकुमुलेटर (ACC) एक  important register है यह सभी mathematical तथा logic operation एकत्र करता है तथा समस्त डाटा को input/output port पर ट्रान्सफर होने से पूर्व तथा पश्चात् स्टोर करता है

iv.GPRs(General Purpose Register)-किसी प्रोग्राम के execution के  समय अस्थायी रूप से डाटा GPRs में स्टोर होता है इन रजिस्टर के बारे में आप आगे details से दिया जायेगा

3.Memory

मेमोरी एक स्टोरेज device है यह सूचनाये तथा डाटा ,binary अंको में स्टोर करती है तथा आवश्यक होने पर सूचनाये माइक्रोप्रोसेसर को उपलब्ध कराती है program के प्रचालन(execution)के लिए माइक्रोप्रोसेसर बाह्य मेमोरी से data एवं इनफार्मेशन को पढता है तथा ALU में इनकी प्रोसेसिंग करता है प्राप्त रिजल्ट future में उपयोग के लिए कंप्यूटर मेमोरी में स्टोर किये जाते है अथवा किसी आउटपुट युक्ति जैसे video,display,प्रिंटर इत्यादी )को प्रेषित किये जाते है

मेमोरी को दो भागो में बाटा गया है

  1. RAM(Random Access Memory)
  2. ROM (Read Only Memory)

ROM मेमोरी में ऐसे program स्टोर किये जाते है जिनमे किसी परिवर्तन की आवश्यकता नही होती ROM में स्टोर किये गए program केवल पढ़े जा सकते है

RAM मेमोरी में user डाटा इनपुट किये जाने वाले program तथा डाटा स्टोर होते है RAM मेमोरी में स्टोर किये गए program सरलता से पढ़े जा सकते है तथा परिवर्तन किये जा सकते है

4..आउटपुट(output)

कंप्यूटर ,परिणामो को आउटपुट ,युक्तियो में send(प्रेषित) करता है आउटपुट युक्तियो परिणामो को स्टोर कर सकते है print,video unit पर display,कर सकते है अथवा उन्हें विघुत signal में परिवर्तित कर किसी उपकरण को प्रचालित कर सकती है

इसके मुख्य आउटपुट युक्तिया निम्न है

  1. CRT(cathode ray tube)
  2. Printer
  3. LEDs (light emitting diode)
  4. D/A converter
  5. Magbetic taps

कभी कभी आउटपुट एवं इनपुट युक्तियो को मिलाकर एक यूनिट बना दी जाती है जो इनपुट एवं आउटपुट दोनों का कार्य करती है एक key-board तथा एक video यूनिट (CRT) के संयोजन से बनी I/O युक्ति अन्य स्थान पर रखे गए CPU के साथ communicate कर सकती है

Computer block Diagram in hindi

reference-https://www.tutorialsmate.com/2020/04/block-diagram-of-computer.html

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(Computer block Diagram in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

“आपका comments हमारे लिए बहुमूल्य है “   *_*धन्यवाद

Leave a Comment