हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको data representation in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Contents [show]
data reperesentation का परिचय
information को विभिन्न रूपों जैसे की text,numbers ,images ,audio,video में आता है
text
data communication में text कोएक bit pattern ,जोकि bits(0s अथवा 1s) की एक sequence होती है जो की रूप में represent किया जाता है bit pattern के विभिन्न sets को text symbols में represent करने के लिए design किया गया है
bit pattern का प्रत्येक set को कोडcode कहा जाता है और text symbols को represent करने की process को coding कहा जाता है present में प्रचलित coding system को unicode कहा जाता है जिसमे विश्व की किसी भी language में प्रयोग किये जाने वाले किसी symbols अथवा characters को represent करने के लिए ही 32 bits का प्रयोग किया जाता है
ASCII(american standard code for information interchange ) को कुछ दर्शको पूर्व में united state में विकसित किया गया था
इसे भी जाने –
- Network Criteria in hindi-नेटवर्क क्राइटेरिया क्या है?
- What is SSL full form in hindi-ssl फुल फॉर्म क्या है?
- Multiplexing in hindi-मुल्तिप्लेक्सिंग क्या है?
- What is IPV6 in hindi?-IPV6 क्या है?
number
numbers को भी bit pattern के द्वारा ही represent किया जाता है numbers को represent करने के लिए किसी code जैसे की ASCII का प्रयोग नहीं किया जाता है mathematical operations को simple बनाने के लिए ,numbers को सीधे सीधे binary number में परिवर्तित किया जाता है
विभिन्न numbering systems है –
binary number system ,decimal number system ,hexadecimal number system ,octal number system
चुकी computer केवल binary number को ही समझता है अत: data communication के लिए ही अन्य number system के number को binary number system में परिवर्तित किया जाता है
image
images को भी bit pattern के द्वारा ही represent किया जाता है इसके सरलतम रूप में image pixels की matrix के द्वारा बनी होती है जहा pixel एक छोटा बिंदु अथवा dot होता है इस dot का आकार resolution पर ही निर्भर करता है image के बेहतर representation के लिए image का resolution को बेहतर होना चाहिए
परन्तु इसे स्टोर करने के लिए अधिक मेमोरी की आवश्यकता होती है image को pixels में विभाजित करने के उपरांत प्रत्येक pixel को एक bit pattern में aasign किया जाता है pattern का आकार और मान image पर निर्भर करता है
black and white dots से बनी image को represent करने के लिए 1-bit pattern पर्याप्त होती है grayscale image को represent करने के लिए 2-bit pattern का प्रयोग किया जा सकता है इसमे black pixel को 00 ,dark gray pixel को 01 ,light gray pixel को 10 ,और white pixel को 11 के द्वारा represent किया जा सकता है
RGB image में प्रत्येक रंग तीन प्राथमित रंगों –red ,green और blue के विभिन्न संयोजनों से बनता है प्रत्येक रंग की intensity को मापकर उसे एक bit pattern को assign किया जाता है इसी प्रकार आप YCM image ,जिसमे अन्य तीन प्राथमिक रंगों-पीला(yellow),स्यान(cyan) और magenta(मजेंटा) का प्रयोग किया जाता है
और CMYK image,जिसमे चार रंगों-स्यान(cyan),magenta(मजेंटा),पीला(yellow) और black(काला) रंगों का प्रयोग किया जाता है तथा प्रत्येक के लिए भी प्रत्येक रंग की intensity को मापकर उसे के bit pattern को assign किया जाता है
audio
audio sound अथवा music की recording अथवा broadcasting को दर्शाती है audio स्वभाव से text ,number और image से भिन्न होती है यह continuous होती है जब हम किसी audio को electronically record अथवा broadcast करते है तो इनको आप digital signals में परिवर्तित किया जाता है digital signals की दो ही state होती है 0 और 1
जिन्हें पृथक पृथक दो voltage से अभिव्यक्त किया जाता है
video
video picture अथवा movies की recording अथवा broadcasting को दर्शाया है video को एक continuous entity के रूप में एक video camera के द्वारा तैयार किया जा सकता है अथवा यह विभिन्न images का एक combination हो सकता है प्रत्येक continuous entity इस प्रकार व्यवस्थित होती है की एक गति का आभास होता है और जब हम किसी video को electronically record अथवा broadcast करते है तो इनको digital signals में परिवर्तित किया जाता है
reference-https://www.tutorialspoint.com/computer_concepts/computer_c
निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(data representation in hindi ) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(data representation in hindi ) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद