Network Criteria in hindi-नेटवर्क क्राइटेरिया क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको network criteria in hindi  के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

Network criteria  का परिचय

एक network को कुछ निश्चित criteria को पूरा करने में सक्षम होना चाहिए इसमे से प्रमुख criteria है –performance ,reliability और security

performance

performance को transmit time और response time सहित अनके रूप से मापा जा सकता है message को किसी एक device से अन्य device तक जाने में लगते वाले समय को transmit time  कहा जाता है किसी inquiry के विरुद्ध उसके response को प्राप्त होने में लगते वाले समय को response time कहा जाता है

किसी भी network की performance को विभिन्न factors पर निर्भर करती है इन factors में users की सख्या ,types of transmission media ,connected hardware की क्षमता और software की efficiency में सम्मिलित है

performance का मुल्यकांत अक्सर दो networking matrices –प्रवाह क्षमता अथवा throughput और delay के द्वारा किया जाता है ये दोनों criteria(मानदंड) विरोधाभासी है यदि हमे network पर अधिक data को send करना चाहते है तो हम प्रवाह की क्षमता अथवा throughput बढ़ा सकते है परन्तु network में traffic congestion के कारण हम delay में वृद्धी करती है

reliability

network की reliability को delivery की accuracy के आलावा विफलता की frequency of failure ,विफलता से उबलते में लगने वाले समय और आपदा में network की मजबूती से मापा जाता है

network में सभी files (data and information) को दो या तीन machine /computers पर replicate किया जा सकता है अथवा उनकी copy बनाकर उन्हें एक से अधिक machine पर collect किया जा सकता है ताकि hardware failure की position में किसी file के अनुपलब्ध(unavailable) होने पर ,उसकी दूसरी copy का प्रयोग किया जा सके

इसके अतिरिक्त चुकी network में अनेक processor(CPU) होते है अत: किसी एक के fail होने की position(स्थिति) में उस processor के कार्य को कोई अन्य processor को executed कर सकते है इस प्रकार networking ,संस्थाओ को data और information की उपलब्धता तथा उनके प्रोसेसिंग की उच्चतर विश्वसनीयता सुनिश्चित करती है

security

network security issues में data को किसी unauthorized access से security करना data को किसी क्षति अथवा परिवर्तित से security करना और communication के भंग होने की position में data losses को recover करने के लिए विभिन्न policies और procedures को लागु करना आता है

network criteria in hindi

reference-https://avcreatians.wordpress.com/2020/08/05/what-is-a-network-network-criteria/

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(network criteria in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(network criteria in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment