हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको network in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Network का परिचय
network को एक interconnected system कहा जा सकता है जिसमे उन system के सभी components एक साथ मिलकर परन्तु स्वतंत्र रूप से कार्य करते है example स्वरूप ,television broadcasting network ,cellular phone network ,courier network इत्यादी
definition रूप में ,एक ऐसे system जिसमे अनेक independent computers ,data और peripherals जैसे की hard disk ,printer इत्यादी को शेयर करने के लिए ही परस्पर जुड़े होते है computer network कहलाता है
इसे भी पढ़े –
- Framing in Hindi-फ्रामिंग क्या है?
- Error Control Technique in Hindi-एरर कण्ट्रोल क्या है?
- Stop and Wait ARQ in Hindi-स्टॉप और वेट ARQ क्या है ?
- Go Back NARQ in Hindi-गो बेक NARQ क्या है?
इस परिभाषित रूप में प्रमुख शब्द(keyword) को शेयर है वास्तव में computer networking का उद्धेश्य को किसी संस्था के software और hardware resources तथा data को share करना होता है information को प्रभावशाली और सुविधाजनक तरीके से share करने की योग्यता ही computer networking को बल देता है
primary level पर एक simple computer network दो computers से निर्मित होता है जो आपस में के cable के माध्यम से जुड़े होते है जो उनके बीच data को share करने की अनुमति देता है आज के जटिल और sophisticated computer networks का appearance इसी साधारण computer network से हुआ है यधपि एक cable के माध्यम से दो computers को जोड़ना असाधारण नहीं लगता है परन्तु यह communication में एक बड़ी उपलब्धित साबित हुए है
ऐसे दो computers जो परस्पर information का आदान प्रदान कर सकते है उन्हें interconnected कहा जाता है दो computer परस्पर न केवल physical media जैसे की copper wire अथवा fiber optics cable से जुड़े(connect) हो सकते है
अत: microwave और communication satellites से भी जुड़े हो सकते है
समय में data को शेयर करने की आवश्यकता के कारण computer networking का अभुदय हुआ विदित हो की personal computer में data को बड़ी मात्रा में तेजी से process और manipulate कर सकते है computer network के प्रदुभार्व से पूर्व users को अपने documents को अन्य users के द्वारा edit अथवा उपयोग करने के लिए उन्हें print करने की आवश्यकता होती थी
साथ ही किसी document में किये गए changes को again नए सिरे से feed करने की आवश्यकता होती थी इस तरह के enviroment को working in a stand alone environment कहा जाता है परन्तु जब computers और अन्य devies को परस्पर जोड़ा जाता है तो ये एक network का निर्माण करते है जिसका आपको diagram निचे दिया जा रहा है
reference-https://www.merriam-webster.com/
निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(network in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(network in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद