हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको direction of data flow in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Contents
direction of data flow
data flow की दिशा direction के आधार पर दो devies के मध्य data communication में simplex अथवा half duplex अथवा full-duplex हो सकता है किसी communication network पर data के सम्प्रेष्ण को data transmission कहा जाता है एक अन्य definition के अनुसार किसी एक sender से किसी एक अथवा अधिक receivers को data sender करने को data transmission कहा जाता है
जैसे जैसे किसी network का size बढ़ता है और उसका traffic load बढ़ता है तो वैसे वैसे network की data transmission को speed को बढाना आवश्यक होता है data channel का अधिकतम उपयोग कर अधिक से अधिक data को कम से कम समय में ही exchange किया जा सकता है
इसे भी जाने –
- What is advantage of OODBM in hindi-एडवांटेज OODBM क्या होता है
- General principle of congestion control in hindi-कंजेशन कण्ट्रोल के सामान्य सिद्धांत
- leaky bucket algorithm in hindi-लिकी बकेट अल्गोरिथम
- what is choke packet in hindi-चोक पैकेट्स क्या है?
किसी network system के आवश्यकतानुसार data या information के transmission के लिए निम्नलिखित में से किसी एक transmission mode का प्रयोग किया जाता है
- simplex
- half-duplex
- full-duplex
simplex transmission mode
इस transmission mode में data को एक ही दिशा में भेजा जा सकता है अथवा data को sending device से receiving device को send किया जा सकता है radio broadcasting और television telecasting ,simplex transmission mode के example है
simplex transmission mode में transmission के दौरान होने वाली किसी भी समस्या का पता लगाना और उसे ठीक करना impossible होता है यहाँ तक की कोई भी sender यह सुनिश्चित नहीं कर सकता है की data को receive किया गया है अथवा नहीं
जिसको आप इस image में देख सकते है
half-duplex transmission mode
half duplex transmission mode में data को दोनों directions में भेजा जा सकता है परन्तु एक समय में data को केवल एक ही दिशा में भेजा जा सकता है
जिसका आपको diagram निचे दिया जा रहा है
shortwave radio और walkie-talkie half duplex transmission mode के example है
half duplex transmission के साथ error detection अथवा inpure का पता लगाने का method को include किया जा सकता है और corrupt data को again send करने के लिए request की जा सकती है world wide web(w3) को surf करना भी half duplex transmission का ही एक form होता है जिसमे किसी web page के लिए request को send किया जाता है
अधिकांश modem connections को half duplex data transmission का प्रयोग करते है
full duplex transmission mode
full duplex transmission mode में एक साथ और एक ही समय में data को send और receive किया जा सकता है cable connection ,full duplex transmission mode एक example है जो न केवल TV channel को receive करने की सुविधा देता है अत: telephone और internet connection का भी समर्थन करता है
full duplex communication को दर्शाया गया है टेलीफ़ोन एक full duplex device है जो एक साथ और एक ही समय में दो व्यतियो को बातचीत करने की अनुमति को देता है
modem ,full duplex device होते है क्योकि ये transmission mode और receiving mode में बारी बारी से switch कर क्रमश: data को transmit और receive करते है परन्तु दो modems और दो telephone lines का प्रयोग कर एक full duplex modem को create किया जा सकता है
reference-https://www.geeksforgeeks.org/transmission-modes-computer-networks/
निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(direction of data flow in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(direction of data flow in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद
Thank you so much
most welcome dear