what is function of dbms in hindi-फंक्शन द्ब्म्स क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको function of dbms in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

Functions of DBMS

Database में Data की Integrity और Consistency की गारन्टी देने के लिए DBMS अनेक आवश्यक कार्य करता है। इन कार्यों (Functions) में से अधिकांश End-Users के लिए पारदर्शी (Transparent) होते हैं।

एक डेटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम (DBMS) द्वारा किए जाने वाले आवश्यक कार्य (Functions) और सेवाएं (Services) निम्नलिखित हैं

Data Storage Management

यह Data के Permanent Storage के प्रबन्धन के लिए एक Mechanism प्रदान करता है। Storage Management Mechanism द्वारा Data को किस प्रकार Store किया जाएगा और Physical Storage को Access करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Store Manager Interface को Internal Schema परिभाषित करता है।

Data Manipulation Management

DBMS (Database) में मौजूद Data को पुनः प्राप्त (Retrieve), Update और delete करने में User की सक्षमता के साथ सुसज्जित होता है।

Data Definition Services

DBMS external Schema, Conceptual Schema, Internal Schema स्रोत के रूप में सम्बद्ध Mappings  जैसी  Data Definitions  को स्वीकार करता है

Data Dictionary/System Catalog Management

DBMS एक Data Dictionary अथवा System catalog  Function उपलब्ध कराता है, जिसमें Data Items का विवरण Store होता है और जो Users के लिए सुलभ (Accessible) होता है।

Data Communication Interfaces

Database को Access करने के लिए End-User की Request को DBMS को Communication Message के रूप में Transmit किया जाता है।

 Authorization/Security Management

DBMS किसी भी प्रकार के जानबूझकर अथवा आकस्मिक Unauthorized Access से Database की रक्षा करता है। यह ऐसा Mechanism प्रस्तुत करता है, कि केवल Authorized User ही Database को Access कर सके।

backup and recovery Management

DBMS समय-समय पर Data का Backup प्राप्त करने और विभिन्न प्रकार की विफलताओं एवं खराबियों से उबरने के लिए  Mechanism प्रदान करता है। यह Data की हानि से बचाता है।

Concurrency Control Service

चूंकि  DBMS अनेक Users के मध्य Data को Share किए जाने का समर्थन करता है, अतः इन्हें Database के  Concurrent Access) को Manage करने के लिए एक Mechanism प्रदान करना चाहिए। DBMS यह सुनिश्चित करते हैं, कि Database  Consistant State में बना रहे और डेटा की अखण्डता (Integrity)को संरक्षित रखे।

Transaction Management

Transaction Database operations, जो एक Single User अथवा Application Program कार्यान्वित किए जाते हैं और जो Database के Contents को Access अथवा Change करते हैं, की एक Series है। अतः DBMS को यह सुनिश्चित करने के लिए एक  Mechanism प्रदान करना चाहिए, कि किसी दिए गए Transaction से सम्बन्धित सभी Updates हो गए हैं अथवा इनमें से कोई भी नहीं हुआ है।

Database Access and Application Programming Interfaces

DBMS Applications को Database Services का प्रयोग करने में सक्षम करने के लिए Interface उपलब्ध कराते है ये structured query language –SQL के माध्यम से data Access प्रदान करते हैं। DBMS query languages के

निम्नलिखित दो घटक (Components) होते हैं

डाटा डेफिनिशन लग्वेज (Data Definition Language-DDL) और
डाटा मैनीपुलेशन लैंग्वेज (Data Manipulation Language-DML)

function of dbms in hindi

reference-https://databasemanagement.fandom.com/wiki/DBMS_Function

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(function of dbms in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(function of dbms in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject(function of dbms in hindi) के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

Leave a Comment