basic relational algebra operation in hindi-बेसिक रिलेशनल अलजेब्रा ऑपरेशन हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको basic relational algebra operation hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

Basic Relational Algebric operations

Basic Relational Algebric Operations को सेट-ओरिएन्टेड गोणस (Set-Oriented Operations) भी कहा जाता है। चूंकि प्रत्येक रिलेशन (Relation) को ट्यूपल्स(Tuples)/(Records) के एक सेट (Set) के रूप में परिभाषित किया जाता है; अतः सेट-ओरिएन्टेड ऑपरेशन्स (Set oriented operations),रिलेशनल डेटा मॉडल (Relational Data Model) पर लागू (Applicable) होते हैं। इन शन्स (Operations) के अन्तर्गत निम्नलिखित ऑपरेशन्स (Operations) आते हैं

  • UNION
  • INTERSECTION
  • SET DIFFERENCE
  • CARTESIAN PRODUCT

Basic Relational Algebric Operations अथवा Set-Oriented Operations बाइनरी ऑपरेशन (Binary Operation) हैं; क्योंकि इन्हें दो रिलेशन्स (Relations)/टेबल्स (Tables) पर ही लागू (Apply) किया जा सकता है।

इनमें से तीन ऑपरेशन्स (Operations)—UNION, DIFFERENCE और INTERSECTION के लिए दोनों ही रिलेशन्स (Relations)/टेबल्स (Tables) आपस में यूनियन कम्पेटिबल (Union Compatible) होने चाहिएं। CARTESIAN PRODUCT को किसी भी दो रिलेशन्स (Relations) पर परिभाषित किया जा सकता है।

इसे भी देखे –

दो रिलेशन्स (Relations) : R(A1, A2, …, An) एवं S(B1, B2, …, Bn) आपस में यूनियन कम्पेटिबल (Union Compatible) तभी कहे जा सकते हैं, जबकि उनकी डिग्री (Degree) एक समान हो अर्थात् उनके कॉलम्स (Columns) की संख्या एक समान हो और सम्बन्धित (Corresponding) एट्रीब्यूट्स (Attributes) कॉलम्स (Columns) के डोमेन्स (Domains) भी एक समान हों अर्थात् पहले रिलेशन (Relation) टेबल (Table) के प्रत्येक कॉलम (column) का डेटा-टाइप (Data-Type) दूसरे रिलेशन (Relation)/टेबल (Table) के सम्बन्धित (Corresponding) कॉलम (Column) के डेटा-टाइप (Data-Type) के समान हो।

reference-https://www.geeksforgeeks.org/basic-operators-in-

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(basic relational algebra operation hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic( basic relational algebra operation hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject() के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

2 thoughts on “basic relational algebra operation in hindi-बेसिक रिलेशनल अलजेब्रा ऑपरेशन हिंदी में”

Leave a Comment