हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको normal forms dbms hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
नार्मल फॉम्र्स (Normal Forms)
नॉर्मलाइजेशन(Normalisation) का परिणाम ओरिजिनल रिलेशन डेटाबेस (Original Relation Database) का दिक्म्पोजिशन
(Decomposition) अर्थात् विघटन होता है। किसी भी रिलेशनल डेटाबेस (Relational Database) दिक्म्पोजिशन(Decomposition) अर्थात् विघटन हमेशा ही कुछ सिद्धांतों (Principles) यथा फंक्शनल डिपेन्डेन्सीज़
(functional Dependencies) के आधार पर किया जाना आवश्यक होता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आवश्यकता सिटित रिलेशन्स (Decomposed Relations) से ओरिजिनल रिलेशन डेटाबेस (Original Relation/Database) को पनः कन्सट्रक्ट (Reconstruct) किया जा सकता है।
इसे भी जाने –
- What is relational model in hindi-रिलेशनल मॉडल क्या है?
- what is codd’s rule in hindi-codd’s रूल क्या है?
- Definitions of relations degree and cardinality in hindi-रिलेशन डिग्री और कार्दिनालिटी
- what is primary key constraints in hindi-प्राइमरी की कंस्ट्रेंट्स क्या है?
- integrity constraint in hindi-इंटीग्रिटी कांस्त्रैंत हिंदी में
किसी रिलेशनल डेटाबेस (Relational Database) को डिज़ाइन (Design) करने के लिए फंक्शनल डिपेन्डेन्सीज़ (Functional Dependencies) के दिए गए एक सेट (Set) का प्रयोग किया जा सकता है, ताकि उस डेटाबेस में कोई भी अवांछित प्रॉपर्टी (Undesirable Properties) शामिल न हो।
फंक्शनल डिपेन्डेन्सीज़ (Functional Dependencies) का प्रयोग कर ऐसे अनेक नॉर्मल फॉर्स (Normal Forms) को परिभाषित किया जा सकता है, जो एक अच्छे डेटाबेस डिज़ाइन (Good Database Design) को रिप्रेजेन्ट (Represent) करते हैं।
कॉड (Codd) ने सन् 1972 में तीन नॉर्मल फॉर्स (Normal Forms) को प्रस्तुत (Introduce) किया, जो First Normal Form-1NF, Second Normal Form-2NF और Third Normal Form-3NF के नाम से जाने जाते हैं।
इसके पश्चात् ब्यॉस (Boyce) एवं कॉड (Codd) ने संयुक्त रूप से एक अन्य फॉर्म (Form) को प्रस्तुत किया, जिसे ब्यॉस-कॉड नॉर्मल फॉर्म (Boyce Codd Normal Form—BCNF) के नाम से जाना जाता है।
1NE 2NE, 3NF एवं BCNF फंक्शनल डिपेन्डेन्सी (Functional Dependency) पर आधारित हैं। इसके पश्चात् फोर्थ नॉर्मल फॉर्म (Fourth Normal Form_4NF) एवं फिफ्थ नॉर्मल फॉर्म (Fifth Normal Form-5NF) को प्रस्तावित किया गया, जो मल्टीवैल्यू (Multivalue) एवं ज्वॉइन डिपेन्डेन्सी (Join Dependency) पर आधारित है।
reference- https://www.geeksforgeeks.org/normal-forms-in-dbms/
निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(normal forms dbms hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(normal forms dbms hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट() करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद