Set difference DBMS in hindi-सेट डिफरेंस DBMS हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Set difference DBMS in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

SET DIFFERENCE

SET DIFFERENCE ऑपरेशन को R1 – R2 से दर्शाया अर्थात् रिप्रेजेन्ट (Represent) किया जाता है। इसका result एक ऐसा रिलेशन (Relation) होता है, जिसमें पहले रिलेशन (Relation) के वे सभी ट्यूपल्स (Tuples)/रिकॉर्ड्स (Records) सम्मिलित होते हैं, जो दूसरे रिलेशन (Relation) में नहीं होते हैं।

यदि R1 और R2 दो यूनियन कम्पेटिबल रिलेशन्स (Union Compatible Relations) हैं, तो R3 = R1 – R2 का परिणाम एक ऐसा रिलेशन (Relation) होगा जिसमें वे सभी ट्यूपल्स (Tuples)/रिकॉर्ड्स (Records) होंगे, जो R1 में तो होंगे, परन्तु R2 में नहीं होंगे।

इसे भी जाने –

उदाहरण यदि हम पिछले उदाहरण में दिए गए रिलेशन्स (relations)-R1 एवं R2 का DIFFERENCE निकालते हैं तो R3 के रूप में निम्नलिखित परिणाम प्राप्त होंगे

EmpCodeName
103Arti
104Gautam
106Prabhat

एवं

EmpCodeName
105Hemant
109Neeraj

Note- DIFFERENCE ऑपरेशन कॉम्यूटेटिव (commutative) नहीं है, अर्थात

R1- R2 # R2- R1

DIFFERENCE ऑपरेशन एसोसिएटिव (associative) नहीं है; अर्थात

R1- (R2- R3) # (R1 - R2) - R3

reference – https://www.tutorialspoint.com/Relational-Set-Operators-in-DBMS#:~:.

Set difference DBMS in hindi

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(Set difference DBMS in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(Set difference DBMS in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject() के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

Leave a Comment