what is function of different department in hindi-विभिन्न विभागों के कार्य क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको function of different department in hindi  के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

विभिन्न विभागों के कार्य  (Functions of Different Departments)

विभिन्न उद्योगों में कुछ प्रमुख विभाग निम्न है

(a) उत्पादन विभाग (Production Department)

(b) मार्केटिंग विभाग (Marketing Department)

(c) वित्त विभाग (Finance Department)

(d) कार्मिक विभाग (Personnel Department)

(e) fasha faini (Sales Department)

उपरोक्त विभागों के कुछ प्रमुख कार्य निम्न है

(a) उत्पादन विभाग के कार्य (Functions of Production Department)

उत्पादन विभाग के प्रमुख कार्य निम्न है

(i) उत्पाद एवं डिजाइन का चयन (Selection of Product and Design)

(ii) उत्पादन प्रक्रम का चयन (Selection of Production Process)

(iii) सही उत्पादन क्षमता का चयन (Selecting Right Production Capacity)

(iv) उत्पादन नियोजन (Production Planning)

(v) उत्पादन नियन्त्रण (Production Control)

(vi) गुणवत्ता तथा लागत नियन्त्रण (Quality and Cost Control)

(vii) भण्डार नियन्त्रण (Inventory Control), तथा

(viii) मशीनों का रखरखाव तथा बदलना (Maintenance and Replacement of Machines)

(b) मार्केटिंग विभाग के कार्य (Functions of Marketing Department)

मार्केटिंग विभाग के प्रमुख कार्य निम्न है

(i) मार्केटिंग अनुसंधान (Marketing Research)

(ii) विक्रय पूर्वानुमान (Sales Forecasting) (iii) विज्ञापन देना (Advertising)

(iv) विक्रय वृद्धि (Sales Promotion)

(v) बिक्री (Selling)

(vi) ग्राहकों के आर्डर तथा एन्क्वायरी का रखरखाव (Handling of Inquires and Orders from Customers)

(vii) पैकिंग (Packing), तथा

(viii) सर्विसिंग (Servicing)

(c) वित्त विभाग के कार्य (Functions of Finance Department)

वित्त विभाग के प्रमुख कार्य निम्न हैं

(i) वित्तीय आवश्यकताओं का आगमन (Estimation of Financial.Needs)

(ii) पूंजीगत ढाँचा बनाना तथा पूँजी के स्रोत तलाशना (To Setup a Capital Structure.and to search sources of Funds)
(iii) निवेश करने का निर्णय (Investment Decision)

(iv) अचल सम्पत्तियों का प्रबन्धन (Management of Fixed Assets)

(v) चल पूँजी का प्रबन्धन (Working Capital Management)

(vi) वित्तीय गतिविधियों पर नियन्त्रण (Control Over Financial Activities)

(vii) आय का प्रबन्धन (Management of Earning)

(viii) सामान्य अथवा रोजमर्रा के वित्त कार्य (General or Routine Financial Functions)—इसके अन्तर्गत किये जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण वित्त कार्य निम्न है

(a) नकदी पर नियन्त्रण

(b) रिकार्ड बनाना

(c) रिकार्ड तथा अन्य कागजात का रखरखाव एवं सुरक्षा

(d) प्रबन्धन को सूचना देना।

(d) कार्मिक विभाग के कार्य (Functions of Personnel Department)-कार्मिक विभाग के प्रमुख कार्य निम्न है

(i) कार्मिकों की गुणवत्ता एवं संख्या के संदर्भ में पर्याप्त कार्यबल (कर्मचारियों) की उपलब्धता एवं रखरखाव

(Procurement and maintenance of adeqırate workforce (employees) as regards to both number and quality of personnel)

(ii) वर्तमान कार्मिकों का शिक्षण/प्रशिक्षण (Education and training of present employees)

(iii) कर्मचारियों के साथ संतोषजनक’ सम्बन्ध एवं सम्पर्क बनाये रखना (Maintaining satisfactory personnel contacts and employee relationship)

(iv) संतोषजनक समूह सम्बन्ध बनाये रखना (Maintaining satisfactory group relationship)

(v) कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को बनाये रखना (Maintaining employees health and safety) (vi) कर्मचारियों के कल्याण की गतिविधियों को बनाये रखना [Maintaining employees service activities (employee welfare)]

(e) विक्रम विभाग के कार्य (Functions of Sales Department) विक्रय विभाग के प्रमुख कार्य निम्न है

(i) बाजारों का भलीभाति विशलेषण करना तथा उतार-चढ़ाव का अध्ययन करना (Analysino the markets thoroughly and studying the market functuations)

(ii) ग्राहकों की मॉग एवं मानसिकता का अध्ययन करना (Studying consumer’s psychology and demand)

(iii) प्रतिस्पर्धी फर्मों की वर्तमान परिस्थितियों का अध्ययन करना (Studying the conditions existing in competitive firms)

(IV) बाजार, विक्रय तथा अन्य व्यापारिक पूर्वानुमाना का तयार करना (Preparing market anadother releval business forecasts) है

(v) मार्केटिंग योजना बनाने में सहायता करना तथा उससे विक्रय बजट बनाना (Assisting in the preparation marketing plan and then preparing sales budgets)

(vi) वितरण नीतियों, विधियों तथा नेटवर्क का निर्धारण करना (Deciding on the distribution policy method and network)

(vii) विज्ञापन कैम्पेंन का विनियोजन करना (Planning of the advertising campaign)

(viii) उत्पाद की सही पैकेजिंग सुनिश्चित करना (Ensuring suitable packaging of the product)

(ix) विक्रय रिपोर्टिंग तथा संख्यात्मक विश्लेषण के लिए सिस्टम बनाना (Developing systems for sales reporting and statistical analysis)

(x) कम्पनी के विभिन्न उत्पादों की बिक्री हेतु नये बाजार तलाशना (To explore newer markets for selling the company products)

(xi) अन्य विभागों के साथ प्रभावशाली संचार एवं समन्वय स्थापित करना (To setup an effective communication and coordination with other departments)

(xii) विक्रय लागत को घटाने, बिक्री बढ़ाने तथा उत्पाद को उन्नत बनाने के लिए प्रयासरत रहना (Striving

continuously to lower selling costs, to expand sales and to improve product)

function of different department in hindi

reference-https://www.slideshare.net/1esob/functions-of-different-company-

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(function of different department in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर(function of different department in hindi) करे और आपको जिस टॉपिक(function of different department in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स( हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment