Desirable Characteristics of a Good Wage System in hindi-एक अच्छी पारिश्रमिक या मजदूरी भुगतान प्रणाली के वाँछित गुण

हेल्लो दोस्तों ! आज इस पोस्ट में जावा Desirable Characteristics of a Good Wage System in hindi क्या होता है यह किस लैंग्वेज से बना होता है इसके फीचर क्या क्या होते है आज इस पोस्ट में बताया जायेगा  तो चलिए जावा java को समझते है

एक अच्छी पारिश्रमिक या मजदूरी भुगतान प्रणाली के वाँछित गुण (Desirable Characteristics of a Good Wage System)

एक अच्छी पारिश्रमिक या मजदूरी भुगतान प्रणाली के प्रमुख गुण निम्न हैं

  1. यह पर्याप्त न्यूनतम मजदूरी की गारण्टी देने वाली होनी चाहिए। इससे श्रमिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहनी चाहिए।
  2. यदि किन्ही अपरिहार्य कारणों से श्रमिक की दक्षता में अल्पकालिक (Temporary) कमी आ जाये तो यह श्रमिक की आय को सुरक्षित रखने वाली होनी चाहिए।
  3. वेतन अथवा मजदूरी प्रणाली ऐसी होनी चाहिए जो सरल एवं समझने में आसान हो।
  4. सही कार्य मानकों का आधार समय तथा गति अध्ययन (Time and Motion Study) होना चाहिए जिससे मजदूरी का आधार मिलता है।
  5. मजदरी भगतान प्रणाली, श्रमिक तथा उद्योगपति दोनों की सहमति से तैयार की जानी चाहिए तथा इसमें दोनों के हित निहित होने चाहिए।
  6. मजदूरी भगतान प्रणाली प्रेरणात्मक होनी चाहिए। इसमें परिश्रमी व्यक्ति के लिए प्रोत्साहन तथा आलसी व्यक्ति के लिए दंड का प्रावधान होना चाहिए।
  7. प्रोत्साहन/प्रलोभन बोनस आदि मजदूरी/पारिश्रमिक के साथ ही मिलने चाहिए। उन्हें भविष्य के लिए टाला नहीं जाना चाहिए।
  8. इस प्रणाली से पदार्थ की अनावश्यक बर्बादी तथा संयंत्र, औजार तथा उपकरण के असावधानीपूर्वक प्रयोग में यथासम्भव कमी होनी चाहिए।
  9. आर्थिक परिस्थितियों के परिवर्तनों के चलते यह पर्याप्त लोचदार (Flexible) होनी चाहिए।

इसे भी पढ़े-what is Types of Wages in hindi-मजदूरी के प्रकार क्या है?

  1. मजदूरी भुगतान प्रणाली, टीम भावना को बनाने में सहायक तथा पर्यवेक्षण में मददगार होनी चाहिए।
  2. मजदूरी का निर्धारण करते समय विशिष्ट प्रशिक्षण, कौशल, योग्यता, प्रवृत्ति, आवश्यक निर्णय लेने का गुण, उत्तरदायित्व तथा खतरे और कार्यकारी परिस्थितियों को भी दृष्टिगत रखना चाहिए।
  3. प्रणाली में श्रमिकों के कार्य का लेखा (Record) उचित रूप से रखा जाना चाहिए जिससे वह किसी भी समय देखा जा सके
  1. इसमें बहुत अधिक लिपिक कार्य नहीं होना चाहिए तथा यह मितव्ययी होनी चाहिए।

14. मजदूरी भुगतान प्रणाली ऐसी होनी चाहिए जिसमें श्रमिक की निकासी (Turnover) न्यनतम

reference-https://www.ques10.com/p/38406/what-are-the-characteristics-of-a-good-wage-system/

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(Desirable Characteristics of a Good Wage System in hindi) या post अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये और -अगर कोई topic से संबधित प्रश्न(Desirable Characteristics of a Good Wage System in hindi) हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject(Types of Wages in hindi) के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

Leave a Comment