what is collections framework in java in hindi-कलेक्शन फ्रेमवर्क क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको collections framework in java in hindi के बारे में बताया जा रहा है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

Introduction to collections framework

यदि आप  data structures को  पहले से पढ़ चुके है तो java collections आप को बहुत ही आसानी से समझ सकते है।

  • Java में बहुत सारे objects को एक साथ organize करने के लिए कुछ data structures जैसे की (set, list, queue and array) का प्रयोग  किये जाते है।
  • इन data structures को java में collections कहते है। इन data structure के collection को collection framework कहा जाता है।
  • इन collections की मदद से आप objects के साथ वो सभी operations ( searching, sorting, insertion, deletion आदि) perform कर सकते है। जो आप normal data के साथ करते है।
  • Collections framework में आपके काम को आसान बनाने के लिए पहले से ही classes और interfaces provide किये गए है।
  • ये classes इन interfaces को implement करती है। इन classes को extend करके आप आसानी से objects को organize कर सकते है।
  • आपको अलग से data structure क्रिएट करने की जरुरत नहीं है। Collections framework के सभी interfaces और classes generic है,
  • इसलिए object का type आप collection क्रिएट करते समय देते है। इन interfaces और classes के बारे में निचे दिया जा रहा है।

Collection interface

Collections framework के सभी interfaces collection interface को by default implement करते है। जिसे  Collection interface ऐसे बहुत सारे methods को provide करता है जो आप objects को manage करने के लिए प्रयोग  करेंगे। इन सभी methods की list आपको निचे दिया जा रहा है

Methods

Description

Boolean add(E obj)इस method के द्वारा आप collection में object add करते है।
Void clear()ये method call होने पर collection के सभी objects को remove कर देता है।
Boolean contains(Object obj)इस method के द्वारा आप collection में object search कर सकते है। यदि object मिलता है तो ये method true return करता है।
Boolean equals(Object obj)ये method calling collection के object से pass किये गए object को compare करता है और equal होने पर true return करता है।
Boolean isEmpty()यदि call करने वाला collection empty होता है तो ये method true return करता है।

List interface

ArrayList और LinkedList classes list interface को implement करती है। ये classes objects को list की तरह store करती है। एक list collection में आप duplicate objects भी store कर सकते है। इन classes का object create करके आप objects को list की तरह store कर सकते है।

ArrayList

ArrayList<objType> ArrList 
= new ArrayList<objType>();
arrList.add(obj1);
arrList.add(obj2);
arrList.add(obj3);

LinkedList

LinkedList<objType> linklist 
= new LinkedList<objType>();
linklist.add(obj1);
linklist.add(obj2);
linklist.add(obj3);

Set interface

HashSet or TreeSet classes set interface को implement करती है। Set collection में objects किसी set की तरह ही store किये जाते है। इसमें आप duplicate objects नहीं store कर सकते है। इन दोनों में से किसी भी class का object create करके आप set collection क्रिएट कर सकते है।

HashSet

HashSet<objType> hSet 
= new HashSet<objType>();
hSet.add(obj1);
hSet.add(obj2);

    TreeSet

TreeSet<objType> tSet 
= new TreeSet<objType>();
tSet.add();
tSet.add();

Queue interface

Queue interface को PriorityQueue class implement करती है। जब भी आप इस collection में objects store करते है तो वे First In First Out की form में store होता है।

PriorityQueue

PriorityQueue<objType> pQueue 
= new PriorityQueue<objType>();
pQueue.add(obj1);
pQueue.add(obj2);

Map interface

HashMap और TreeMap class Map interface को implement करती है। Map collection में data key और value के pair में store किया जाता है। हर element को store और access करने के लिए key यूज़ की जाती है। Map collection में elements unique होते है।

HashMap

HashMap<objType> hMap 
= new HashMap<objType>();
hMap.add(key,obj1);
hMap.add(key.obj2);

       TreeMap

TreeMap<objType> tMap 
= new TreeMap<objType>();
tMap.add(key,obj1);
tMap.add(key,obj2);

Iterator interface

Collection interface की तरह ही सभी interface Iterator interface को भी by default implement करते है। ये interface iterator(), hasNext() और next() methods provide करता है। इन methods की मदद से आप अपने collection को traverse कर सकते है। सबसे पहले आप collection पर iterator() method call करते है।

ये method collection के first element की index return करता है। इसको आप iterator interface के reference variable में store करवाते है।  इसके बाद आप hasNext() method को यूज़ करते हुए loop चलाते है। और next() method के द्वारा collection की सभी values को traverse करते है।

 

ArrayList<objType> aList 
= new ArrayList<objType>();
aList.add(key,obj1);
aList.add(key,obj2);
Iterator<objType> itr = aList.iterator();
while(itr.hasNext())
{
    System.out.println(itr.next());
}

reference-https://www.javatpoint.com/collections-in-java

निवेदन :-अगर आपको यह आर्टिकल(collections framework in java in hindi) उपयोगी लगा हो तो इस आप अपने क्लासमेट ,दोस्तों  के साथ अवश्य share(collections framework in java in hindi)  कीजिये और आपके जो भी इस पोस्ट्स से related(सम्बन्धित) questions(collections framework in java in hindi) है तो आप उन्हें निचे कमेंट कर सकते है हम उसके  answer अवश्य करेंगे Thank

3 thoughts on “what is collections framework in java in hindi-कलेक्शन फ्रेमवर्क क्या है?”

Leave a Comment