what is data in hindi-डाटा क्या होता है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको data in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

डाटा  (Data)

‘किसी भी अव्यवस्थित तथ्यों (Facts) या चिन्हों (Symbols) को डेटा कहा जाता है। उदाहरण के लिए प्राप्तांकों की सूची, विषय, विद्यार्थी का नाम इत्यादि।

डेटा वास्तव में अपरिपक्व जानकारियाँ होती हैं। कम्प्यूटर में सबसे पहले डेटा को प्रविष्ट (Feed) किया जाता है और कम्प्यूटर प्रविष्ट किए गए इन डेटा को ही विश्लेषित करके परिणाम प्रस्तुत करता है इसीलिए डेटा को कम्प्यूटर विश्लेषण हेतु आधार तथ्य भी कहा जाता है। पारिभाषिक शब्दों में हम कह सकते हैं कि कम्प्यूटर को दी जाने वाली वे जानकारियाँ, जिनका विश्लेषण करने के उपरान्त कम्प्यूटर परिणाम प्रस्तुत करता है, डेटा कहलाते हैं।

डाटा के मुल्त: निम्नलिखित तीन प्रकार है

  1. alphabetic data-ऐसा डाटा जिसमे केवल alphabets (A से Z) अथवा (a से z) का प्रयोग होता है alphabetic data कहलाता है example के लिए किसी व्यक्ति ,संस्था अथवा स्थान आदि का नाम जैसे की shiva,santosh,राजन आदि
  2. numeric data –ऐसा डाटा जिसमे केवल अंको (0-9) का प्रयोग होता है numeric डाटा कहलाता है example के लिए किसी व्यक्ति का वेतन किसी विधार्थी के प्रतांक आदि यह डाटा भी निम्न दो प्रकार के होते है
  • integral data-इस प्रकार के डाटा(data) में fraction अथवा दशमलव सख्या का कोई स्थान नही होता है जैसे की किसी व्यक्ति की उर्म
  • fractional data-इस प्रकार के डाटा में integral और fractional दोनों ही भागो में होते है जैसे की किसी व्यक्ति का वेतन यदि 6034.44 रुपय है तो इस डाटा का 6034 integral पार्ट होता है तथा शेष दशमलव में बाद का भाग .44 fractional पार्ट का होता है
  1. alphanumeric data-इस प्रकार के डाटा में अक्षरों (A से Z अथवा a से z) तथा अंको (0 से 9) दोनों में ही प्रयोग होते है इन दोनों के अतिरिक्त कुछ विशेष चिन्हों जैस की #,$,/ आदि का प्रयोग किया जा सकता है जैसे की किसी व्यक्ति के घर का पता ,342/3 ,belthara road है

reference – https://www.geeksforgeeks.org/introduction-of-dbms-database-management-system-set-1/

data in hindi

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(data in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(data in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject() के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

Leave a Comment