Difference between data and information in hindi-डाटा और सुचना के विभिन्न

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Difference between data and information in hindi के बारे में बताया जा रहा है तो चलिए शुरू करते है

डेटा एवं सूचना में अंतर (Difference between Data and Information)

सामान्यत: डेटा अव्यवस्थित तथ्य (Facts) होता है. और डेटा को प्रोसेस करने पर सूचना होती है। जिस प्रकार कच्चे माल (Raw material) को उत्पादन प्रक्रिया (Manufacturing process) से तैयार माल (Finished Products) प्राप्त करते हैं।

उदाहरण के लिए माना यदि एक छात्र द्वारा प्राप्त किये गये अंक क्रमश: 50,87, 06, 85 हैं, तो यह अंक डेटा कहलाते हैं। इनसे हम किसी परिणाम पर नहीं पहुँच सकत हा प्रोसेसिंग अध्यापक द्वारा की जाती है, तभी हम छात्र की प्रगति एवं कक्षा में स्थान का सूचना सकते हैं। जैसे

चार विषयों में प्रथम श्रेणी (>60) के अंक हैं।

 दो विषयों में द्वितीयक श्रेणी (<60 > 50 और < 60) के अंक हैं।

 सर्वोच्च अंक 90 है।

सभी अंकों के योग 335 है।

संक्षेप में दिये गए डेटा (50, 87, 58, 90, 65,85) को प्रोसेस करके ही उपरोक्त सूचनायें प्राप्त हुए है

डायग्राम

सचना की आवश्यकता (Need of Information)

सूचना किसी भी कार्यालय या संगठन में महत्त्वपूर्ण रोल अदा करती है। सूचना की सहायता से ही हम अच्छे ढंग से कार्य कर सकते हैं एवं आजकल के प्रतिद्वन्दात्मक वातावरण में अपना स्थान बनाये रख सकते हैं। आपको याद होगा कि पुराने जमाने में राजा-महाराजा अपने राज्य में सूचनायें एकत्र करने के लिए विभिन्न माध्यमों का सहारा लेते थे। यह सूचना किसी भी प्रकार की हो सकती थी, परन्तु यह क्रमबद्ध ढंग से अर्थपूर्ण रूप में होती थी

reference – https://www.geeksforgeeks.org/difference-between-information-and-data/

Difference between data and information in hindi

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(Difference between data and information in hindi अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(Difference between data and information in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject() के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

Leave a Comment