microcontroller 8051 family in hindi-माइक्रोकन्ट्रोलर 8051 परिवार

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको microcontroller 8051 family in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

Microcontroller 8051 Family

सर्वप्रथम इन्टेल कॉर्पोरेशन (Intel corporation) ने सन् 1981 में एक सिंगल चिप (single chip) पर 128 byte RAM, 4KB ROM, दो टाइमर, श्रेणी पोर्ट इत्यादि का प्रयोग करके एक “On chip system” तैयार किया जिसे माइक्रोकन्ट्रोलर 8051 के नाम से जाना जाता है। इस परिवार के माइक्रोकन्ट्रोलर्स को निर्मित करने में NMOS (N-channel metal oxide silicon) तथा CMOS (complementary metal oxide silicon) इत्यादि का प्रयोग किया जाता था। इस श्रेणी या इस परिवार के सभी सदस्य 8-बिट साइज के होते हैं।

 इस परिवार के कुछ प्रमुख माइक्रोकन्ट्रोलर्स तथा उनका विवरण तालिका में दिया गया है

तालिका माइक्रोकन्ट्रोलर 8051 परिवार के अन्य सदस्य

क्र.स0माइक्रोकन्ट्रोलरआन चिप डाटा मेमोरीआन चिप प्रोग्राम मेमोरीक्लॉक(MHz)
1.80C51BM1284KB ROM24
2.80C31BM128NONE24
3.87C511284KB/EPROM24
4.8*C52/54/582568/16/32KB12/24/33
5.8*L52/54/582568/16/31KB16/20
6.8*C5IFA/FB/FC2568/16/31KB12/24/33
7.8*C51RA/RB/RC5128/16/32KB24
8.8*C51GB2568KB3.5 TO 12/24
9.8*C51SL25616KB2-16
10.8*C511KB1284KB4-6
11.8*C15SA/SB2568/16KB0-16
12.8*C251SA/SB/SP512/10008/16KB0-16

माइक्रोकन्टोलर 8051 की विशेषताएं

साहकोकन्टोलर का चयन करते समय आवश्यक होता है कि उसकी सभी विशेषताओं का अध्ययन कर लिया जाए। यहाँ पर इसी को ध्यान में रखकर माइक्रोकन्ट्रोलर 8051 की सभी विशेषताएँ वर्णित की गयी हैं..

माइक्रोकंट्रोलर 8051 में नियन्त्रण (control) कार्यों हेतु एक 8-बिट CPU होता है। यह CHMOS तकनीक पर आधारित होता है जिसमें एकुमुलेटर (Accumulator) भी उपलब्ध होता है।

इसे भी देखे

•माइक्रोकन्ट्रोलर 8051 परिवार के सदस्य 0-24 MHz तक की आवृत्ति (frequency) के लिए उपयुक्त रहते हैं। इस रेंज की आवृत्ति को उत्पन्न (generate) करने के लिए ऑन चिप दोलित्र (on chip oscillator) तथा क्लॉक परिपथ(Clock circuit) प्रयुक्त किए जाते हैं।

 •माइक्रोकन्ट्रोलर 8051 में दो 16-बिट टाइमर/काउन्टर, 321/0 लाइन तथा चार 8-बिट द्विदिशीय (bidirectional) पोर्ट (P-P3) होते हैं।

•इसमें 64 KB डाटा मैमोरी तथा 64 KB प्रोग्राम मैमोरी के लिए बाह्य (external) स्पेस (space) भी उपलब्ध होता है

• यह पॉवर सेविंग मोड (Power saving mode) में ऑपरेट किए जाने पर कम पॉवर व्यय करता है।

• इसमें डाटा स्टोरेज हेतु चार रजिस्टर बैंक (register bank) होते हैं, जिनमें से प्रत्येक बैंक में आठ-आठ रजिस्टर होते हैं।

•माइक्रोकन्ट्रोलर 8051 में सीरियल डाटा संचार (serial data communication) होता है, जिसके लिए इसमें फुल ड्युप्लैक्स सीरियल डाटा रिसीवर/ट्रांसमीटर (Full duplex serial data receiver/transmitter) होते हैं।

 • TCON, TMOD, SCON, PCON, IP तथा IE माइक्रोकन्ट्रोलर 8051 में प्रमुख कन्ट्रोलर रजिस्टर होते हैं। इनमें अतिरिक्त इसमें 8-बिट स्टैक प्वॉइन्टर (stack painter) तथा 8-बिट का प्रोग्राम स्टेटस वर्ड (program statu word) होता है।

• माइक्रोकन्ट्रोलर 8051 की एक अन्य विशेषता इसका बाइनरी तथा डेसीमल (Binary and decimal) में गणिती क्रियाएँ (Arithmetic operations) करना है।

•Pulse width modulation, DMA channel तथा AND Converter इत्यादि माइक्रोकन्ट्रोलर 8051 के विशे फंक्शन (special function) कहलाते हैं।

•माइक्रोकन्ट्रोलर 8051 परिवार के कुछ सदस्य 0°C से 70°C तथा कुछ 40°C से 85°C तापमान पर ऑपरेट कि जा सकते हैं।

• माइक्रोकन्ट्रोलर 8051 के लिए आवश्यक पॉवर सप्लाई +3V से +18V तक होती है।

reference-https://what-when-how.com/8051-microcontroller/overvie

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(microcontroller 8051 family in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर(microcontroller 8051 family in hindi) करे और आपको जिस टॉपिक() पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट() करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment