हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको mouse kya hota hai के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Contents
Mouse
माउस हाथ में पकड़ कर चलायी जाने वाली एक इनपुट डिवाइस है यह एक केबल द्वारा CPU से जुड़ा होता है इसका उपयोग स्क्रीन को आइटम को पॉइंट करने या सेलेक्ट करने के लिए किया जाता है।
GUI बेस्ड सिस्टम की यह मुख्य इनपुट डिवाइस Left Mouse Click होती है माउस को क्लिक करके आइटम सेलेक्ट और डीसेल्क्ट किया जा सकता है माउस की सहायता से स्क्रीन के किसी एलिमेंट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ड्रैग एंड ड्राप किया जा सकता है और कॉपी एंड पेस्ट भी किया जा सकता है।
इसमें लेफ्ट, बटन, राईट बटन स्क्रॉल व्हील एवं एक DPI स्विच होती है।
Touch Screen
यह इनपुट का आधुनिक रूप है। इस प्रकार के डिस्प्ले स्क्रीन में स्पर्श संवेदी पारदर्शी पैनल होता है यहाँ हम अंगुली से सीधे image को स्क्रीन पर पॉइंट करते है। इसमें पॉइंट करने के लिए माउस या लाइट पेन की आवश्यकता नहीं होती है।
इसे भी देखे –
- what is keyboard in hindi-कीबोर्ड क्या होता है?
- what is multimedia authoring in hindi-मल्टीमीडिया ऑथरिंग क्या है?
- what is need of software in hindi-सॉफ्टवेर की आवश्यकता
इसमें एक विशेष प्रकार के मॉनीटर का उपयोग किया जाता है। इसमें कोई इनपुट देने के लिए हम कीबोर्ड के बटनों को नहीं दबाते हैं। बल्कि स्क्रीन पर ही निश्चित स्थान को छूते है या हल्के से दबाते है इससे पता चल जाता है कि हम क्या इनपुट देना चाहते है।
टच स्क्रीन का अधिक व्यापक उपयोग आजकल के टेबलेट, Computer, मोबाइल, एटीएम मशीन में किया जाता है टच स्क्रीन से इनपुट देना सरल होता है।
डायग्राम
Touch pad
टच पैड कम्प्युटर स्क्रीन पर पॉइंट करने के लिए टच स्क्रीन जैसा ही उपकरण है ये भी माउस का एक विकल्प है आरंभ में यह केवल लैपटाप में आया परंतु अब डेस्कटॉप Computer के लिए भी टचपैड बनाए जा रहे है
टचपैड से हमारी उँगलियाँ पॉइंट करती है टचपैड पर उँगलियों द्वारा हम क्लिक, डबल क्लिक तथा ड्रैग करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सके है कुछ टचपैड में तीन विशेष भाग होते है, जोकि माउस की तरह ही होते हैं लेफ्ट क्लिक, राइट क्लिक एवं कर्सर को मूव करने हेतु
टच पैड एक प्रकार की सेंसिअर डिवाइस है जो हमारी उंगलियों से निकली होट की सहायता से किसी भी कार्य को संपादित करती है
reference-Input Device in hindi-इनपुट डिवाइस हिन्दी में
निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(mouse kya hota hai) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक() पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट(mouse kya hota hai) करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद