हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Energy consumption in different sectors in India के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है
Contents
भारत में विभिन्न क्षेत्रों में ऊर्जा की खपत
diagram
चित्र विभिन्न क्षेत्रों में ऊर्जा की खपत (1999-2000)
उपरोक्त से स्पष्ट है कि ऊर्जा की सबसे अधिक खपत 49% उद्योगों में होती है।
संयन्त्र गुणक अथवा संयन्त्र क्षमता गुणांक
यह वैद्युत शक्ति संयन्त्र पर औसत वैद्युत भार तथा उसकी निर्धारित क्षमता का अनुपात है। वास्तव में यह संयत्र का भार गुणक (lond factor) है, इसलिए इसका मान भी सदैव वैद्युत भार गुणक के समान ही एकांक से कम होता है।
संयन्त्र गुणक (PF)=संयंत्र पर औसत भार (A.L)/संयन्त्र को निर्धारित क्षमता (R.C)<1
Plant Factor=(Average load at plant/rated capacity of the plant)<1(always)
Note: चुकी संयन्त्र को निर्धारित क्षमता की अपेक्षा ,उस पर औसत वैघुत भार का मान सदैव कम होता है इसलिए संयंत्र गुणक का मान भी सदैव एकांक से कम होता है
इसे भी पढ़े –
- विश्व में ऊर्जा का भविष्य हिंदी-Global Energy scenario in hindi
- need for alternative source of energy-उर्जा के वैकल्पिक स्त्रोत की आवश्यकता
- what is global warming in hindi-ग्लोबल वार्मिंग क्या है?
संयन्त्र गुणक की सार्थकता (Significance of Plant factor)
इसका उपयोग भार गुणक की तरह ही वैघुत शक्ति संयत्र की क्षमता तथा विघुत की प्रति unit के मूल्य निधारण में होता है। संयन्त्र गणक के विघुत का मूल्य घटता है और विघुत-उपभोक्ताओं को कम कामात पर विद्युत उपलव्य होती है।
reference-https://www.osti.gov/servlets/purl/951787#:~:
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(Energy consumption in different sectors in India) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(Energy consumption in different sectors in India) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे