हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको need for alternative source of energy के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है
उर्जा के वैकल्पिक स्त्रोत की आवश्यकता
उर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों की आवश्यकता क्यो पड़ रही है ?इसका कारण स्पष्ट है की भूमि से कोयला ,पेट्रोलियम पदार्थो ,अन्य खनिज धातुओ का अत्यधिक दोहन हो रही है क्योकि विश्व में जनसख्या वृद्धी हो ही रही है तो याश ही याश उर्जा की मांग में चक्रवती दर से वृद्धी भी हो रही है विश्व k प्रत्येक प्राणी सुविधा भोगी हो गया है जीवाश्म इंधन भंडार समाप्ति की ओर है
वैज्ञानिक का अनुमान है की अगले 50 वर्षो के अन्दर ये स्त्रोतों समाप्त हो जायेगा वैज्ञानिक भी यहाँ तक आशा करते है की कोयले के भंडार भी लगभग सन 2250 ई0 तक समाप्त हो जायेगा
विश्व आज जल की कमी से परेशां है कुछ वैज्ञानिक कहते है की यदि तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो वह जल के कारण होगा उदहारण के लिए कर्नाटक व् तमिलनाडु में जल बटवारे की समस्या है
इसे भी देखे –
- विश्व में ऊर्जा का भविष्य हिंदी-Global Energy scenario in hindi
- classification of energy in hindi-उर्जा का वर्गीकरण हिंदी में
- what is energy in hindi-उर्जा क्या होती है ?
अत: नाभिकीय शक्ति द्वार ही उर्जा उत्पाद ही एक दीर्घकालीन हल हो सकता है परन्तु इसमे नाभिकीय कचरा विश्व के लिए एक खतरा है इसके कचरा का निस्तारण कैसे करे और कहा करे आशा है की इस समस्या का भी एक हल निकल आएगा विश्व में उर्जा की बढती हुए मांग को पूरा करने के लिउ अन्य विकल्पों अर्थात अन्य वैकल्पिक उर्जा के स्त्रोतों की आवश्यकता है
जैसे की सौर उर्जा ,पवन उर्जा ,रासायनिक उर्जा ,भूतापीय उर्जा ,जीवाश्म द्वारा उत्पादिक उर्जा आदि इसके अतिरिक्त ऐसे यन्त्र भी डिजाईन होने चाहिए जो इस उर्जा के अधिकतम भाग को कार्य में लाये तथा उर्जा को व्यर्थ नहीं जाने दे इसमे यंत्रो ,मधीं व् अन्य उपकारों की दक्षता भी पड़ेगी तथा कार्य भी सुचारू रूप से होंगे
reference-https://www.epa.gov/statelocalenergy/local
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(need for alternative source of energy) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(need for alternative source of energy) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे