what is goto in ms word in hindi-एमएस वर्ड में गोटू क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको goto in ms word in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

GO TO

MS Wordकी Menu barपर दिए गए Edit Menu पर click करने पर प्रदर्शित होने वाले पल डाउन Menu में से Go To ऑप्शन का प्रयोग cursor  को document में वांछित स्थान पर पहुंचने के लिए किया जाता है।

इस कार्य को की-बोर्ड पर Ctrl key और G key दोनों को एक साथ दबाकर भी किया जा सकता है। इस ऑप्शन का प्रयोग करने पर मॉनीटर स्क्रीन पर Find and Replace डायलॉग बॉक्स का प्रदर्शन संलग्न Fig. की भांति होता है

goto in ms word in hindi

Fig. और Fig.में Go To टैब को सेलेक्ट करने पर भी Find and Replace डायलॉग बॉक्स का प्रदर्शन संलग्न Fig..की भांति होता है। इस डायलॉग बॉक्स में Go To What के निचे विभिन्न प्रकार की लोकेशन्स दी होती हैं, जिन पर कि हम पहुंच सकते है

इसे भी जाने –

 इसे आप इस प्रकार समझें कि अपनी document फाइल में प्रयोग किए गए प्रत्येक Insertion Point; जैसे कि Page Break, Section Break, Footnote, Endnote, Graphic, Table, Field, Object आदि पर इस विकल्प के प्रयोग द्वारा पहुंचा जा सकता है। Enter Page Number के नीचे बने टैक्स्ट बॉक्स में हम वह संख्या +अथवा -चिन्ह के साथ टाइप करते हैं जिस पर कि हम Go To What में से सेलेक्ट की गई लोकेशन की जिस संख्या पर पहंचना चाहते हैं।

यदि हम यहां पर संख्या से पहले+का चिन्ह लगाते हैं तो cursor  की वर्तमान स्थिति से हम सेलेक्ट की हुई लोकेशन की उतनी संख्या आगे पहुंच जाते हैं; जैसे-यदि हमारी फाइल में पांच Page हैं और हम फाइल के शुरू में इस विकल्प का प्रयोग करते हैं और Go To What में Page लोकेशन सेलेक्ट करक Enter Line Number के नीचे बने टैक्स्ट बॉक्स में +3 टाइप कर देते हैं तो हमारा cursor  फाइल के तीसरे page के पहले Column एवं पहली Row में पहुंच जाता है अर्थात् हम तीसरे page के शुरू में पहुंच जाते हैं।

reference-https://www.dummies.com/software/microsoft-office/word//

निवेदन:-अगर आपके लिए यह पोस्ट( goto in ms word in hindi ) उपयोगी लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और किसी भी सब्जेक्ट( goto in ms word in hindi) को पढने के लिए आप कमेंट्स के द्वारा अथवा ग्रुप() के द्वारा हमें बता सकते है उस सब्जेक्ट को जल्द ही अपलोड() कर दिया जायेगा

Leave a Comment