what is delete command in hindi-डिलीट कमांड क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको delete command in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

DELETE कमाण्ड (DELETE Command)

DELETE कमाण्ड का प्रयोग किसी table से अवांछित रोज़ (Rows) अथवा रिकॉर्ड्स (Records) को । (Delete) करने अर्थात् मिटाने के लिए किया जाता है।

syntax

किसी table के सभी रिकॉर्ड्स को डिलीट करने के लिए

DELETE <TableName>

उदाहरण 14– यह कमाण्ड Manager table की सभी रोज़ (Rows) अथवा रिकॉर्ड्स (Records) को डिलीट (Delete) करता है।

SQL> DELETE Manager;

syntax  :

किसी table से रिकॉर्ड्स (Records) के एक सेट (Set) को डिलीट करने के लिए

DELETE FROM <tablename> WHERE <condition>

उदहारण 15– निम्न कमाण्ड Employee table से उन सभी रोज (Rows) अथवा रिकॉर्डस (Records) को (Delete) करता है जिनके SALARY कॉलम (Column) अथवा फील्ड (Field) की वल्यू से अधिक और 18000 से कम है।

इसे भी देखे –

mysql> delete from employee where salary<18000 and salary>15000;

reference-https://www.w3schools.com/sql/sql_delete.asp

निवेदन:-अगर आपके लिए यह पोस्ट(delete command in hindi ) उपयोगी लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और किसी भी सब्जेक्ट( delete command in hindi) को पढने के लिए आप कमेंट्स के द्वारा अथवा ग्रुप() के द्वारा हमें बता सकते है उस सब्जेक्ट को जल्द ही अपलोड( ) कर दिया जायेगा

Leave a Comment