Operating System Syllabus in hindi-ऑपरेटिंग सिस्टम का सिलेबस हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट Operating System Syllabus in hindi  में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है

Operating System Syllabus in hindi

1. ऑपरेटिंग सिस्टम – एक परिचय (Operating System : An Introduction)

परिचय, आपरेटिंग सिस्टम, प्रमुख आपरेटिंग सिस्टम, कम्प्यूटर सिस्टम, ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य कार्य, आपरेटिंग सिस्टम सर्विस, यूजर आपरेटिंग सिस्टम इंटरफेस, सिस्टम कॉल, सिस्टम प्रोग्राम, ऑपरेटिंग सिस्टम की संरचना, माइक्रोकर्नल, 

2. प्रोसेस प्रबन्धन एवम् सी०पी०यू० शिड्यूलिंग(Process Management & C.P.U. Scheduling)

प्रोसेस, शिड्यूलर, लांगटर्म शिड्यूलर, मीडियम टर्म शिड्यूलर, शार्ट टर्म शिड्यूलर, प्रोसेस कंट्रोल ब्लॉक, कॉन्टेस्ट स्विच (Context switch), इंटर प्रोसेस कम्युनिकेशन, शिड्यूलिंग विधि, FCFS, SJF, प्रायॉरिटी बेस्ड, राउन्ड रॉबिन, मल्टीलेबल, मल्टी प्रोसेसर, अभ्यास प्रश्न ।

3. डेडलॉक (Deadlock)

परिचय, डेडलॉक सिस्टम, डेडलॉक कैरेक्टरिजैशन, डेडलॉक कन्डीशन, रिसोर्स एलोकेशन ग्राफ, डेडलॉक को संभालने के तरीके, डेडलॉक प्रिवेन्शन, डेडलॉक अवॉइडेन्स, सेफ स्टेट, बैंकर एल्गोरिथ्म, डेडलॉक डिटेक्शन, डेडलॉक रिकवरी,

4. मेमोरी प्रबन्धन (Memory Management)

मेमोरी, मेमोरी प्रबन्धन, स्वैपिंग, मेमोरी प्रबन्धन योजनाएँ, कन्टिगुअस मेमोरी आवंटन, नॉन-कन्टिगुअस मेमोरी आवंटन, पेजिंग, सेग्मेन्टेशन, वर्चुअल मेमोरी, डिमाण्ड पेजिंग, पेज रिप्लेसमेन्ट, FIFO, LRU, optimal

more english syllabus

5. इनपुट / आउटपुट प्रबन्धन (Input/ Output Management)

डिस्क स्ट्रक्चर, डिस्क शिड्यूलिंग तकनीक FCFS, SSTF, SCAN एल्गोरिथम, अभ्यास प्रश्न ।

6. फाईल सिस्टम प्रबन्धन (File System Management)

फाइल के सिद्धान्त, फाइल की विशेषताएँ फाइल की कार्य प्रणाली, फाइल का प्रकार, फाइल की संरचना, फाइल सिस्टम की संरचना, एक्सेस प्रक्रिया, डाइरेक्ट्री संरचना, डाइरेक्ट्री के कार्य, डाइरेक्ट्री की अर्थपूर्ण संरचना, डाइरेक्ट्री का क्रियान्वन, एलोकेशन मैथड, प्रोटेक्शन, एक्सेस के प्रकार, एक्सेस कन्ट्रोल, खाली जगह का प्रबन्धन,

7. केस स्टडी (Case Study)

लिनक्स के मुख्य लक्षण, लिनक्स सिस्टम के घटक, लिनक्स की संरचना, यूनिक्स, यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम, मुख्य यूनिक्स कमांड |

reference – https://www.shiksha.com/it-software/operating-systems-syllabus-chp

निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(Operating System Syllabus in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(Operating System Syllabus in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय(PowerPoint Tools Menu in hindi) देने के लिए धन्यवाद() |

Leave a Comment