what is Computer in hindi – कम्प्यूटर क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट what is Computer in hindi  में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है

What is a computer?

कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो डाटा तथा निर्देशों का पालन इनपुट के रूप में ग्रहण करता है। निर्देशों के अनुरूप उनका उपयोग करता है तथा आवश्यक परिणामों को आउटपुट के रूप में प्राप्त करता है। यह डाटा के भंडारण तथा तेज गति से कार्य करने की क्षमता रखता है।

what is Computer in hindi

कम्प्यूटर के विकास का वर्गीकरण (Classification of Development of Computer)

कम्प्यूटर का वर्गीकरण विभिन्न प्रकार के उपयोग के अनुसार अलग-अलग वर्गीकरण किया जाता है, जैसे कि— हार्डवेयर (Hardware generation) कार्य पद्धति (Working) के अनुसार, आकार (Size) के अनुसार।

इस वर्गीकरण के अनुसार कम्प्यूटर के विभिन्न आयामों को समझा जा सकता है।

इसे भी जाने

कम्प्यूटर का वर्गीकरण

Hardware GenerationWorkingSize
1.पहली पीढ़ीएनालॉग कंप्यूटरमेनफ़्रेम कंप्यूटर
2.दूसरी पीढ़ीडिजिटलकंप्यूटरसुपर कंप्यूटर
3.तीसरी पीढ़ीहाइब्रिड कंप्यूटरमिनी कंप्यूटर
4.चौथी पीढ़ी माइक्रो कंप्यूटर
5.पांचवी पीढ़ी  

reference – https://www.techtarget.com/searchwindowsserver/definition/computer

what is Computer in hindi

निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(what is Computer in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(what is Computer in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय(what is Computer in hindi) देने के लिए धन्यवाद() |

Leave a Comment