हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट Micro Kernel in hindi में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है
माइक्रोकर्नल (Micro kernel)
पहले के कम्प्यूटर सिस्टम में उपयोग में आने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत बड़े साइज के कर्नल (kernel) का उपयोग होता था। बड़े साइज के कर्नल बड़ी संख्या में सिस्टम कॉल का उपयोग करते थे जिसमें से कुछ सिस्टम कॉल की जरूरत कभी-कभी ही होती थी।
इन सभी का प्रबन्धन करना कठिन कार्य होता है। इस समस्या का निदान माइक्रोकर्नल के विकास करने से हुआ।
माइक्रोकर्नल, कर्नल में उपयोग हो रहे कम उपयोगी हिस्सों को हटा देते हैं तथा कर्नल को माइक्रोकर्नल के लिए छोटा कर देते हैं। कर्नल के जरूरी हिस्सों को अपने लिए उपयोगी बनाता है।
कर्नल के साइज को छोटा करके, कर्नल के अन्तर्गत सभी तरह के सिस्टम कॉल को कम करके, जरूरी सिस्टम कॉल को ही माईक्रोकर्नल के उपयोग में लाते हैं।
माइक्रोकर्नल के उपयोग का मुख्य फायदा यह है कि आपरेटिंग सिस्टम को आसानी से विस्तारित किया जा सकता है। कोई भी नई सर्विस को आसानी से जोड़ा जा सकता है
जिससे कर्नल स्तर पर कोई भी बदलाव की आवश्यकता नहीं होती है। माइक्रोकर्नल सुरक्षा की दृष्टि से बहुत बेहतर है। माइक्रोकर्नल सर्विस की दृष्टि से बहुत भरोसेमंद तथा यूजर के हिसाब से इसलिए अच्छा है
क्योंकि एक भी यूजर प्रोसेस फेल हो जाती है तो बाकी सिस्टम पहले जैसा ही कार्य करता रहेगा।
reference – https://www.geeksforgeeks.org/microkernel-in-operating-systems/
निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(Micro Kernel in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तोंके साथ भी शेयर जरुर करेMicro Kernel in hindi)आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद |