what is information in hindi-सुचना क्या होता है ?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको information in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

सूचना (Information)

यह डेटा का प्रोसेस्ड रूप है। डेटा को प्रोसेस करके ही सूचना प्राप्त होती है, जैसे-टाइमटेबल, मेरिट लिस्ट, प्रत्येक छात्र के अंकों का प्रतिशत, कक्षा में सर्वोच्च अंक, 60% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या डेटा के विश्लेषण के पश्चात् सूचना का प्रारूप तैयार होता है।

डेटा के अभाव में सूचना की कल्पना करना भी निरर्थक है। कम्प्यूटर द्वारा डेटा के विश्लेषण के उपरान्त प्रस्तुत किए गए परिणाम को सूचना कहा जा सकता है।

अन्तत: डेटा कम्प्यूटर में प्रविष्ट किया जाने वाला कच्चा माल होता है, जबकि सूचना कम्प्यूटर से प्राप्त तैयार माल। इसके साथ-साथ डेटा के आधार पर निर्णय ले पाना सम्भव नहीं होता है, जबकि डेटा के आधार पर निर्णय लेकर आसानी से कार्य किया जा सकता है। अर्थात डेटा अर्थहीन है,

जबकि सचना का अपना एक विशिष्ट अर्थ होता है। डेटा और सचना को इस प्रकार समझा जा सकता है कि किसी विद्यार्थी का नाम, अनुक्रमांक व प्राप्तांक पृथक रूप में डेटा होते हैं। जबकि इन सबका व्यवस्थित रूप से रखने के पश्चात् बने प्रारूप जिसे अंक-पत्र कहते हैं को सूचना कहते है।

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic( information in hindi ) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic( information in hindi ) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject() के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

Leave a Comment