what is OMR in hindi-ओएमआर क्या होता है ?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको omr kya hai hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

Optical Mark Reading and Recognition(OMR)

इस विधि में बॉक्स के साथ विशिष्ट प्रकार के पूर्व मुद्रित फॉर्म डिजाइन किए जाते हैं, जिन्हें डार्क पेंसिल से चिन्हित किया जा सके। इस प्रकार के डॉक्यूमेंट को डॉक्यूमेंट रीडर द्वारा पढ़ा जाता है, जो चिन्ह को विद्युत संकेत में परिवर्तित करता है, जिसे कम्प्यूटर में स्थानांतरित किया जाता है। इस रीडर का उपयोग निम्न कार्यों में किया जाता है।

1. वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न-उत्तर वाले प्रश्न-पत्रों की उत्तर पत्रक बनाने में।

2. बाजार जनसंख्या का सर्वेक्षण।

3. आर्डर फॉर्म बनाने में।

आज हम कई प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तर पेंसिल के द्वारा देते हैं। कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि पी.ओ.एम.बी.ए., पी.ई.टी. तथा पी.एम.टी. में वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर दिए जाते हैं उत्तर पत्रिकाओं में सभी प्रश्नों के नम्बर छपे होते हैं। हमें प्रत्येक प्रश्न के सामने सही विकल्प पर काला नशान लगाना होता है। साथ ही हमें विशेष प्रकार की पेंसिल का प्रयोग करना होता है, जैसे एच.बी.ए 2बी आदि।

उतर पत्रक परीक्षण करने हेतु प्रत्येक शीट स्कैनर में डाली जाती है। यह स्कैनर कम्प्यूटर से रहता है जिसमें प्रश्नों के सही उत्तर दिए रहते हैं। स्कैनर छात्र द्वारा बनाए गए पेंसिल के चिन्ह “ह। यह चिन्ह कम्प्यूटर के डाटा बैंक से मिलाया जाता है। इस प्रकार प्रत्येक उत्तर पुस्तिका जाच ली जाती है तथा परिणाम भी शीघ्र ही घोषित कर दिया जाता है।

barcode reader kya hai hindi-बार कोड रीडर क्या होता है

इस पूरी प्रक्रिया के पीछे ओ.एम.आर. तकनीक कार्य करती है। ओ.एम.आर. डिवाइस उच्च क्षमता की रोशनी की किरण पेपर की शीट पर डालता है। ये किरण चिन्ह को स्कैन करती है। प्रत्येक चिन्ह की संख्या तथा स्थान का पता करती है और इस डाटा को विद्युत संकेत में परिवर्तित कर कम्प्यूटर को देती है।

डायग्राम

इस तकनीक के लिए इनपुट फॉर्म ध्यान से डिजाइन करने होते हैं। छात्र द्वारा बनाए गए पेंसिल के निशान स्पष्ट होने चाहिए इससे उचित स्कैनिंग में सहायता प्राप्त होती है तथा सही परिणाम प्राप्त होते है

wordpress se paise kaise kamaye-वर्डप्रेस से पैसे कैसे कमाये

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल( omr kya hai hindi  ) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक( omr kya hai hindi ) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट() करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment