हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट(How to create database in hindi) में हम आपको बताएँगे की sql के द्वारा database को कैसे create तथा उसे प्रयोग किया जाता है तो चलिए शुरू करते है
Contents
database क्या होता है ?
अगर आपको database के बारे में न पता हो की क्या होता है ये हमने पहले के पोस्टो में आपको बता दिया गया है इसलिए अगर आपको database को जानना हो तो निचे दिया जा रहे लिंक पर क्लिक करके देख सकते है
https://javahindi.com/2021/04/03/database-and-its-properties-in-hindi/
database को mysql में किस प्रकार से create करते है ?
अगर आपको mysql में अगर आप database को create करना चाहते है या फिर उसे प्रयोग करना अथवा उस database को डिलीट करना चाहते है तो आप command के द्वारा उस पर परफॉर्म कर सकते है
database को कैसे देखे ?
अगर आप जानना चाहते है की मेरे system यानी की mysql में कितने database को create किया जा चूका है तो आप console में command को रन कराया जाता है अगर आप सारे database को देखना चाहते है तो उसके लिए आपको mysql console पर
show databases;
लिखना पढता है जिससे की आपकी mysql में जितने भी database को create किया जा चूका है वह आपको दिखाए देने लग जायेगा
इसका आपको निचे image में आप देख सकते है
इस image की सहायता से आप देख सकते है की कैसे command को इनपुट करने के बाद इंटर key को press करने पर यह आपका सारे database को console पर दिखाई देने लग जाता है
database को कैसे create करे ?
अगर आप को भी किसी भी नाम से database को create करना चाहते है तो उसके लिए आपको mysql console command लाइन पर कुछ command को रन करना पड़ता है जिससे की आपका database create हो जाता है
database को create करने के लिए आपको mysql के console पर
create database database_name;
को दिया जाता है जैसे की हमारे केस में हम आपना वेबसाइट का नाम को database में create करेंगे तो किस प्रकार से किया जायेगा चलिए देखते है
create database fullstackgyan;
जैसा की आप देख सकते है की हमने एक database को create कर लिया है अगर आप इसे और अच्छे से जानना चाहते है तो हम इसे रन किये गये image आपको निचे दिया जा रहा है जिसे आप देख सकते है
इस image में आपको create database और show database दोनों आपको दिखा दिया गया है की आपका database उस नाम से create किया हुआ है की नही
database को कैसे डिलीट करे ?
इससे पहले हमने create और show के बारे में हम आपको बता दिया गया है अगर आप किसी भी database को डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए आप command के द्वार उसे आसानी से डिलीट कर सकते है
database को create करने के लिए आपका command
drop database database_name;
इस command के द्वारा आप जो भी database को डिलीट करा चाहते है उसका नाम database_name के स्थान पर लिख कर डिलीट कर सकते है जैसे की हमारे केस में हम fullstackgyan के database को डिलीट करना चाहते है तो इस प्रकार से निचे image में दिया गया है
इस image में हमने डिलीट करने से पहले database को दिखा दिया है की मेरा database अभी है और डिलीट करने के बाद हमने show करा दिया है की database हम exist नही कर रहा है
नोट:- अगर आपको mysql के console को clean करना है तो उसके लिए आप कौन से command का प्रयोग करेंगे ?
उसके लिए आप system cls command के द्वारा उस console को clean कर सकते है ?
निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(How to create database in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(How to create database in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद |