Routing Algorithm in Hindi-राउटिंग अल्गोरिथम क्या है ?

हेल्लो दोस्तों ! आज इस पोस्ट में Routing Algorithm in Hindi के बारे में दिया गया है जिसमे इस पोस्ट को एक simple भाषा में दिया गया है तो चलिए शुरू करते है –

Routing Algorithms in Hindi

Routing Algorithms को निम्न लिखित तथ्यों पर भिन्नता प्रदान की जा सकती है

  • algorithms designer के लक्ष्य ,जोकि routing protocol की कार्य प्रणाली operation पर प्रभाव डालते है
  • विभिन्न routing algorithm के प्रकार ,प्रत्येक algorithm को network और routing resources पर पृथक प्रभाव पड़ता है

इसे भी पढ़े-

Design Goals

सामान्यत: routing algorithms के निम्न लिखित में से एक अथवा अधिक design goals हो सकते है —
optimality –optimality ,route को सेलेक्ट करने के लिए routing algorithm की क्षमता का उल्लेख करती है जोकि मैट्रिक्स और calculation के लिए प्रयोग की जाने वाली metric weightings पर निर्भर करती है example के लिए एक routing algorithm अनेक hops और delays का प्रयोग कर सकती है लेकिन calculation में delay को अधिक महत्तव् प्रदान कर सकती है स्वाभावित रूप से routing protocols उनकी metric और calculation को पुरे तरह परिभाषित करती है

Simplicity and low Overhead

routing algorithm को सिंपल(simple) बनाने के लिए design किया गया है अन्य शब्दों में routing algorithm इसकी functionality को दक्षता से software और utilization के minimum overhead के साथ प्रस्तुत करती है दक्षता(efficiency) विशेषत: तब आवश्यकता है जब software routing algorithm को implement कर रही हो ,तो वह कंप्यूटर पर सीमित physical resources के साथ run होना चाहिए

Robustness and Stability

routing algorithm को robust होना चाहिए इसका तात्पर्य है की unusual(असामान्य) और unforeseen(अप्रत्याशित) परिस्थितियो जैसे hardware में खराबी ,high load conditions ,incorrect implementations आदि का सामना करने के लिए यह शुध्द रूप से कार्य कर सके |चुकी routers ,network junction points पर स्थित होते है अत: इनके फेल होने पर considerable समस्याए उत्पन्न हो सकती है सबसे अच्छी algorithm सामान्य: वह होती है जो testing time का सामना तो कर ही लेता है साथ ही विभिन्न network conditions में भी स्थाई सिद्ध होती है

Rapid Convergence

Routing Algorithm को rapidly(शीघ्रता) से converge होना चाहिए convergence सभी routers द्वारा सर्वोतम routers पर एक agreement की प्रोसेस है जब एक network invent route को उपलब्ध होने अथवा अनुलब्ध होने के लिए उत्पन्न होती है तो routers ,routing update message को distribute करता है जो networks में फ़ैल जाता है सर्वोतम routers की recalculation होती है और अन्तत: सभी routers को इन routers के लिए स्वीकृति देनी होती है ऐसी routing algorithm को धीमा गति से converge करती है routing loops अथवा network outages का कारण बन सकती है

Routing Algorithm in Hindi

reference-https://www.geeksforgeeks.org/classification-of-routing-algorithms/

निवेदन :-अगर आपको यह आर्टिकल(Routing Algorithm in Hindi) उपयोगी लगा हो तो इस आप अपने क्लासमेट ,दोस्तों  के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी इस पोस्ट्स से related(सम्बन्धित) questions है तो आप उन्हें निचे कमेंट कर सकते है हम उसके  answer अवश्य करेंगे Thank

Leave a Comment