हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको entrepreneurship in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Contents
entrepreneurship (उघमिता)
शब्द “entrepreneur” एक फ़्रांसिसी शब्द है जिसका अर्थ है की “An Undertaker” अथवा प्रारंभ करने वाला “ इस शब्द की व्याख्या फ़्रांसिसी अर्थशास्त्री “Cantillon” ने की और उघमी की सकल्पना को एक साहसी ,नयेपन की सोच रखने वाला (innovative) ,सृष्टा(creater), धन उपलब्ध कराने वाला ,जोखिम उठाने वाला ,प्रबंधक अथवा मालिक के रूप में पेश किया
entrepreneurship को simple form में “कुछ नया करना या पहले से किये गए कार्य को नयेपन से करना “ के द्वारा defined किया जा सकता है entrepreneurship को details form में यह भी कहा जा सकता है की”
इसे भी पढ़े –
- what is leadership in hindi-नेतृत्व क्या होता है ?
- what is styles of leadership in hindi-नेतृत्व के तरीके क्या होता है?
- what is wages and incentives in hindi-मजदूरी तथा प्रोत्साहन क्या है
- what is Types of Wages in hindi-मजदूरी के प्रकार क्या है?
यह किसी उघमी के द्वारा किसी उघोग की स्थापना के लिए की जा रही गतिविधिया की प्रक्रिया होती है “ यह बाह परिवेश में नयेपन से की जा रही एक creative प्रक्रिया होती है यह प्रक्रिया समाज के किसी भी क्षेत्र में जैसे व्यापार(business) ,कृषि ,शिक्षा आदि में की जा सकती है
entrepreneurship को निम्न प्रकार से भी परिभाषित किया जा सकता है –“ग्रामीण इलाकों ,पिछड़े एवं अविकसित क्षेत्रो में ,जहा अनुकूल industrial(औघोगिक) वातावरण न हो तो ऐसे स्थान पर किसी नये एवं अनुभवहीन व्यक्ति के द्वारा industry धंधे स्थापित करने या किसी अन्य नये industry को प्रारंभ करने का साहस व् उपक्रम करने को “entrepreneurship(उघमिता) “ अथवा “उघमशिलता “ कहते है
“व्यकिगत उदेश्यों अथवा पूर्वनिर्धारित व्यापार को प्राप्त करने हेतु आत्मविश्वास के साथ एक सोच को समझा जोखिम उठाने की प्रवृति अथवा सोच को entrepreneurship कहते है “
बाजार केन्द्रित अर्थव्यवस्था में अधिक लाभ कमाने के लिए अवसरों को खोजना और independent एवं व्यतिगत रूप में जोखिम उठाने की क्षमता का होना ,आधुनिक अर्थव्यवस्था के प्रमुख लक्षण है
meclelland ने entrepreneurship के दो प्रमुख लक्षण है
- कार्यो को नये एवं अच्छे तरीके से करना
- अनिश्चित के चलते निर्णय लेना (decision making under uncertainty)
इस प्रकार हम यह कह सकते है की “उघमिया(entrepreneurship) कुछ नया ,संगठित करने ,समन्वयित (co-ordinating) करने ,जोखिम उठाने तथा आर्थिक अनिश्चिय्ताओ को संभालने अथवा सामना करने की प्रक्रिया है “
entrepreneurship अनके गुणों ,योग्यताओ और कौशल का सम्मिश्रम है इसमे दूरदृष्टि ,जोखिम उठाने की तत्परता ,उत्पादों के घटकों जैसे श्रम ,पूंजी ,भूमि आदि को संगठित एवं समन्वयित करना ,नये वैज्ञानिक एवं तकनिकी विचारो का समिश्रण करना निहित है यह आर्थिक विकास की प्रक्रिया में important भूमिका अदा करता है
reference-https://byjus.com/commerce/what-is-entrepreneurship/
निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(entrepreneurship in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(entrepreneurship in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद