What is Three views of data in hindi-थ्री व्यूज डाटा क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Three views of data in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

Three Views of Data का परिचय

(DBMS) अन्तर्सम्बन्धित फाइल्स (Interrelated Files) और Programs के  एक समूह का Collection है, जो अनेक Users को यह अनुमति प्रदान करता है कि वे इन फाइल्स को Access कर सकें और इनमें सुधार कर सकें।

Database System का मुख्य उद्देश्य यूजर्स  को Data का Abstract View उपलब्ध कराना है। इसका अर्थ है कि Data किस  प्रकार स्टोर (Store) और मेन्टेन (Maintain) किया जाता रहा है, इसके बारे में विशिष्ट विवरण को System छुपाता है। हालांकि प्रयोग करने योग्य बनाने के उद्देश्य से Data कुशलतापूर्वक पुनःप्राप्त अर्थात् रिट्रीव (Retrieva) किया जाना चाहिए।

(Database) में Data के Representation के लिए Complex data structure के Design का कुशलतापूर्वक अग्रसित करना चिन्ता का विषय है। चुकी database system का प्रयोग अक्सर non-computer professionals द्वारा किया जाता है

अतः Database System Users से इसकी जटिलता (Complexity) छपी होनी चाहिए। ऐसा रूप में Database को देखा अर्थात View किया जा सकता है, क Abstract के Levels को परिभाषित करके किया जा सकता है। ये Views है—Logical or External view, Conceptual View और Internal or physical View

डायग्राम

Logical or External View—यह User द्वारा देखा जाने वाला Abstraction का Highest Level है। Abstraction का यह Level सम्पूर्ण Database के केवल किसी भाग को ही दर्शाता है।

कॉन्सेप्चुअल व्यू (Conceptual View)-यह Abstraction का Next Higher Level है, जो User’s Views का कुल योग है। यह स्तर (Level) यह दर्शाता है कि Database में क्या Data वास्तव में स्टोर (Store) है। यह Level अपेक्षाकृत Simple Structures की छोटी संख्या के रूप में सम्पूर्ण Database के बारे में सूचनाएं धारण करता है

Internal or Physical View—यह abstraction  का निम्नतम स्तर (Lowest Level) है, जहां पर यह वर्णित होता है कि  Database में database में data भौतिक रूप से किस प्रकार Store है।

इन तीन  Views के पारस्परिक सम्बन्ध को पिछले पोस्ट में बताया जा चूका है

Three views of data in hindi

reference-https://www.guru99.com/dbms-schemas.html#:~:text=T

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(Three views of data in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(Three views of data in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject() के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

Leave a Comment