हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट Cartesian product in hindi में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Contents
CARTESIAN PRODUCT
CARTESIAN PRODUCT को ‘X’ (क्रॉस) से दर्शाया अर्थात् रिप्रेजेन्ट (represent) किया जाता है। इसे क्रॉस ट (Cross Product) और क्रॉस ज्वॉइन (Cross Join) भी कहा जाता है।
रिलेशन्स (Relations)-R1 और R2 RTESIAN PRODUCT को R1 X R2 से दर्शाया अर्थात् रिप्रेजेन्ट (Represent) किया जाता है। किन्हीं दो (Relations) पर इस ऑपरेशन (Operation) को निष्पादित करने के लिए दोनों रिलेशन्स (Relations) का यूनियन कम्पेटिबल (Union Compatible) होना आवश्यक नहीं होता है। इस ऑपरेशन (Operation) का प्रयोग दो
relations के ट्यूपल्स (Tuple)/रिकॉईस (Records) को कम्बाइन (Combine) करने के लिए किया जाता है इस प्रकार के दो रिलेशन्स (Relations). जिनमें क्रमश: X और Y कॉलम्स (Columns) होते हैं
इसे भी जाने –
- what is primary key constraints in hindi-प्राइमरी की कंस्ट्रेंट्स क्या है?
- integrity constraint in hindi-इंटीग्रिटी कांस्त्रैंत हिंदी में
- referential integrity constraint in hindi-रेफेरेंतिअल इंटीग्रिटी कांस्त्रन्ट्स क्या है?
- What is insert operation in hindi-इन्सर्ट ऑपरेशन क्या है?
- relations algebra in hindi-रिलेशन अलजेब्रा हिंदी में
- basic relational algebra operation in hindi-बेसिक रिलेशनल अलजेब्रा ऑपरेशन हिंदी में
- what is union in hindi-यूनियन क्या होता है?
तथा Participating Relation के समस्त ट्यूपल्स (Tuples)/रिकॉर्ड्स (Record ) के लिए पहले रिलेशन के प्रत्येक tuples/record का combination को create होता है अत: यदि दोनों relations में क्रमश: m और n tuples/records है तो इनके CARTESIAN PRODUCT m x n tuples/records होंगे |
Degree of (R3) = Degree of (R1) + Degree of (R2)
example 4 – मान लिजिये की हमारे पास दो relations R 1 और R 2 निम्नवत है
R1 table
EmpCode | Name |
---|---|
101 | RAM |
103 | SHYAM |
104 | GEETA |
105 | SITA |
106 | MOHAN |
108 | SOHAN |
109 | ROHAN |
Project |
---|
PJ1 |
PJ2 |
तो R1 और R 2 का CARTESIAN PRODUCT अथार्त R1 X R2 निम्नवत है
reference – https://www.sciencedirect.com/topics/computer-science/cartesian-
निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(Cartesian product in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(Cartesian product in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय() देने के लिए धन्यवाद(PowerPoint Tools Menu in hindi) |