विज्ञापन गतिविधियों के प्रकार-Types of Advertisement Activities in hindi

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Types of Advertisement Activities in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

विज्ञापन गतिविधियों के प्रकार (Types of Advertisement Activities)

मी विज्ञापन गतिविधियाँ प्राय: दो प्रकार की होती है

(i) संस्थागत अथवा साख (सदभावना) प्रकार का (Institutional or Goodwill Type)

 (ii) सीधी प्रक्रिया प्रकार का (Direct Action Type)

विज्ञापना का अभिकल्पन (desion), आम जनता की दृष्टि में कम्पनी के नाम या विचार को बढ़ावा जाता है। इसके अन्तर्गत कम्पनी का नाम लिखा या लोगों (logo) बना हआ कोई आकर्षक नये साल का उपहार परा का वितरण या प्रतिष्ठित मैगजीन में कम्पनी का नाम लिखी हई कलात्मक पेटिंग आदि निहित होते हैं।

इसे भी पढ़े –Individual and Group in hindi-व्यक्ति एवं समूह हिंदी में

साधा प्रक्रिया विज्ञापन को फर्म (Firm) के उत्पाद या सेवा को बेचने के उद्देश्य से अभिकल्पित किया जाता है। प्राय या पात्रकाए इस प्रकार के विज्ञापनों से भरे रहते हैं कि ग्राहक आये और अमक फर्म के उत्पादों का क्रय करें।

 विज्ञापन मीडिया (Advertising Media)

विज्ञापन मीडिया को विज्ञापित की जाने वाली सचना के वाहक (carrier) के रूप में माना जा सकता है। संचार (communication) की प्रक्रिया निम्न प्रकार हो सकती है

उपभोक्ता फर्म → विज्ञापन एजेन्सी → मीडिया → श्रोता या पब्लिक → गतिविधियाँ/बिक्री

विज्ञापन कार्य का एक महत्वपूर्ण अंग, लक्ष्य किये गये बाजार में विज्ञापित की जाने वाली सूचना को पहुँचाने के लिए सर्वोत्तम मीडिया का चुनाव करना है। विज्ञापनदाता अपने विज्ञापन बजट के साथ एक निश्चित पहुँच (reach), आवृत्ति (frequency), प्रभाव (impact) तथा सतत्ता (continuity) को प्राप्त करने का प्रयत्न करते हैं। इसके लिए वे क्षेत्र की भौगोलिक (geographical) स्थिति, ग्राहकों का प्रकार, उनकी आदतें (habits) तथा रिवाज (customs), उनकी मनोवैज्ञानिक प्रतिक्रियाएँ तथा विभिन्न विज्ञापन मीडिया की गुणवत्ता तथा लागत आदि का अध्ययन करते हैं।

कुछ प्रमुख रूप से प्रयोग होने वाले विज्ञापन मीडिया निम्न है

1. अखबार (Newspapers)

 2. पत्रिकाएँ (Magzines)- इसके अन्तर्गत् सामान्य पत्रिकाएँ, ट्रेड जनरलस्, बिजनेस री-व्यू (Business Re-view),तकनीकी जनरलस् आदि निहित होते हैं।

3. रेडियो एवं टी०वी० (Radio and T.V.)

4. सीधी मेल (Direct Mail)

 5. जन-परिवहन (Public Transportation)

6. विज्ञापन बोर्ड (Advertising Boards)

7. डिस्पले तथा प्रदर्शनी (Display and Exhibition)

8. सिनेमाघरों में विज्ञापन स्लाइड़ (Slides in Cinemas)

9. कैटेलॉग (Catalogues), सैंपल (Samples) तथा पर्चे (Leaflets)

10 कम्पनी का नाम लिखे या लोगों (Logo) बने हुए थैले (Bags), उपहार (Gifts), कैलेन्डर (Calenders), पेन/पैन्सिलआदि।

विज्ञापन का विनियोजन तथा निर्माण (Planning and Preparing the Advertisement)

विज्ञापन के विनियोजन तथा निर्माण के प्रमुख पद निम्न है

(i) विज्ञापन का उद्देश्य तय करते हैं।

(ii) पब्लिक को दिये जाने वाला संदेश तय करते हैं। संदेश ऐसा होना चाहिए कि यह दीर्घकाल तक पब्लिक का ध्यान आकर्षित करता रहे, शिक्षापद्र (educative) तथा सलाहयुक्त (suggestive) होना चाहिए तथा यह हास्यास्पद (humourous) भी होना चाहिए

(iii) विचारों को किसी प्रकार, शब्दों, चित्रों, आकृतियों, संगीत आदि में बदल लेते हैं।

(iv) तद्नुसार विज्ञापन मीडिया का चयन करते हैं जो पब्लिक को सचित कर सके।

(v) विज्ञापन कार्यक्रम का लिखित रिकार्ड बनाते हैं।

reference-https://www.business.qld.gov.au/running-business/marketing-sales/marketing-

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(Types of Advertisement Activities in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(Types of Advertisement Activities in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट(Types of Advertisement Activities in hindi) करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment