Categories of information in hindi-सुचना के वर्ग हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Categories of information in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होया है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

सूचना के वर्ग (Categories of Information)

सूचना को निम्नलिखित वर्गों (Categories) में वर्गीकृत किया जा सकता है

(i) योजना एवं व्यवस्थापन सूचना (Planning and Management Information)-सूचना के इस वर्ग में सामयिक योजनाएँ (Strategic Plans) निष्पादन योजनाएँ (Performance Plans) परिचालन योजनाएँ (Operating Plans), बजट औराबजट अभिलेख (Budget and Budget Documentation) एवं परिचालन कार्यनीति (Operating Policies) आती हैं।

(ii) कार्यक्रम, उत्पाद एवं सेवा सूचना (Programs, Products and Services Information)-एजेन्सी द्वारा अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सूचनाएँ जैसे-एजेन्सी क्या है, एजेन्सी के कार्यक्रम की जानकारी अथवा उत्पाद और सेवाएँ प्राप्त करने के लिए किस प्रकार और कहाँ आवेदन करना है, आदि सूचनाएँ सूचना के इस वर्ग के अन्तर्गत आती हैं।

 (iii) कार्यनीतिक, वैधानिक व नियामक, मानक एवं प्रवर्तन सूचना (Policy, Legislative and Regulatory, Standards and Enforcement Information) – रचना के इस वर्ग में एजेन्सी की कार्यनीति, नियम और विनियमन आदि आते हैं।

(iv) अनुसन्धान सूचना (Research Information)-सूचना के इस वर्ग में एजेन्सी द्वारा अथवा एजेन्सी के लिए वैज्ञानिक (Scientific) समाज वैज्ञानिक (Social scientific) आर्थिक FFronomic) अभियान्त्रिक (Engineering) और सामरिक महत्त्व (Strategic) के अनुसंधान के परिणामों के बारे में सूचनाएँ आती हैं।

(v) सांख्यिकीय सूचना (Statistical Information)-सांख्यिकीय सूचना, मूल डेटा संग्रहों, जैसे-जनगणना और सर्वेक्षणों (Censuses and Surveys), प्रशासनिक रिकोर्डस (Administrative Records), और प्राथमिक स्रोतों (Primary Sources) से प्राप्त डेटा के कम्पाइलेशन (Compilation) से प्राप्त की जाती है।

(vi) सामान्य संदर्भ सूचना (General Reference Information)–जन सामान्य को उनके दैनिक कार्यकलाप में सहायता प्रदान करने वाली एजेन्सी द्वारा प्रस्तावित सूचनाएँ इस वर्ग में आती हैं ये सूचनाएँ सामान्य सूचनाएँ अथवा तकनीकी सूचनाएं हो सकती है।

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(PHP MCQ in hindi part1 ) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आपको जिस टॉपिक पर आपको पढना या नोट्स( PHP MCQ in hindi part1) चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment