हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Level of information in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होया है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Contents
सूचना का स्तर (Level of Information)
सूचना के स्तर (Level of Information) से अभिप्राय है कि सूचना किस स्तर की है। सूचना के निम्नलिखित स्तर (Levels) होते हैं।
स्तर 1 की सूचना (Information of Level 1)-
स्तर 1 की सूचना (Information of Level 1), उच्च स्तरीय (Top level) के लोगों के लिये होती है, यह सूचना निम्न अथवा मध्यम स्तर के अधिकारी, कर्मचारी या व्यक्तियों के लिये निरर्थक होती है। स्तर 1 की सूचना (Information of Level 1) के आधार पर उच्च स्तर के व्यक्ति, अधिकारी या कर्मचारी कुछ निर्णय विशेष लेने में सक्षम होते हैं इस स्तर की सूचना के आधार पर ही कुछ प्लानिंग या रणनीति तैयार की जाती है। स्तर 1 की सूचना (Information of Level 1) अत्यन्त महत्त्वपूर्ण होती है।
स्तर 2 की सूचना (Information of Level 2)
स्तर 2 की सूचना (Information of Level 2) मध्यम स्तर के अधिकारी, कर्मचारी या व्यक्तियों के लिये होती है यह स्तर 1 से कम महत्त्वपूर्ण होती है परन्तु स्तर 3 से अधिक महत्त्व रखती है। इसके आधार पर भी हम भविष्य योजनायें या रणनीति तैयार करते हैं। यह मध्यम स्तर के महत्त्व वाली सूचना होती है।
स्तर 3 की सूचना (Information of Level 3)
स्तर 3 की सूचना (Information of Level 3) निम्नतम स्तर की सूचना होती है। इन सूचनाओं को अगले स्तर पर पहुँचाया जाता है। यह मूलरूप से जड़ से जड़ी (Root Level) सूचनायें होती हैं अथवा हम यह कह सकते हैं सूचनाओं के आधार स्तर 3 की सूचना (Information of Level 3) ही है,
परन्तु इन सूचनाओं के आधार पर ही निर्णय या रणनीति (Planning) नहीं तैयार की जाती है। उदाहरण के लिए जब हम स्थानीय स्तर पर गाँव या महल्ले में जनसंख्या की गणना करते हैं तो
यह सुचना स्तर 3 की सूचना (Information of Level 3) कहलाती है। इसके आधार पर हम कोई जय या रणनीति नहीं तैयार कर रहे होते हैं परन्तु जब विभिन्न स्तर 3 का सूचनाओं (Information of Level 3) को एकत्र करके पूरे जनपद के जो आँकड़े तैयार होते हैं
उनके आधार पर प्राप्त सूचना स्तर 2 की सूचना (Information of Level 2) कहलाती है जिसके आधार पर हम जिले में स्त्री/पुरुष का प्रतिशत, लिंग अनुपात, जन्मदर, मृत्युदर आदि की गणना करते हैं
यह सचना हमारे काम की होती है। इस आधार, जो कि हमें स्तर 3 की सूचना (Information Level 3) से प्राप्त हुआ है, पर स्तर 1 की सूचना (Information of Level 1) प्राप्त कर सकते हैं। यह सूचना उच्च स्तर की होती है।
इसके आधार पर ही विकास एवं उत्थान के लिये भविष्य की रणनीति तैयार की जाती है। इस प्रकार कह सकते हैं कि सूचनाओं की महत्ता ही लेविल ऑफ इन्फॉर्मेशन है।
निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल( Level of information in hindi ) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आपको जिस टॉपिक पर आपको पढना या नोट्स( Level of information in hindi ) चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद