characteristics of microcontroller in hindi-माइक्रोकन्ट्रोलर के अभिलक्षण हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको characteristics of microcontroller in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

Characteristics of Microcontroller

माइक्रोकन्ट्रोलर अपने विशिष्ट अभिलक्षणों के कारण आज अत्यधिक लोकप्रिय है। आज शायद ही कोई युक्ति इसके बीना निर्मित होती है। एक आदर्श माइक्रोकन्ट्रोलर में निम्नलिखित अभिलक्षण होते हैं

(1) इसके प्रयोग में इन्टीमेटेड परिपथ प्रयोग होते हैं, जिस कारण इसका आकार छोटा होता है। आकार छोटा होने के कारण अधिकांश युक्तियों में इसे आसानी से प्रयोग किया जाता है।

(11) माइक्रोकन्ट्रोलर की ऑपरेशन गति (operation speed) तीव्र होती है जिस कारण यह तेजी से कार्य करता है।

(iii) माइक्रोकन्ट्रोलर में अधिक शक्ति व्यय (Power Consumption) नहीं होता है जिस कारण इसे छोटी-छोटी बैटरियों से भी ऑपरेट (operate) किया जा सकता है।

(iv) I/O पिनी (पोर्ट) की संख्या अधिक होने के कारण अधिक युक्तियों से इन्टरफेसिंग करायी जा सकती है जिस कारण इसका उपयोग क्षेत्र बह जाता है।

(v) माइक्रोकन्ट्रोलर में उपस्थित RAM तथा ROM के आकार में भी वृद्धि की जा सकती है जिस कारण प्रोसैसिंग में वृद्धि हो जाती है।

(vi) माइक्रोकन्ट्रोलर एक सिंगल चिप पर निर्मित किया जाता है जिस कारण इसकी कीमत भी कम होती है।

इसे भी देखे –

 माइक्रोकन्ट्रोलर के उपयोग(Applications of Microcontroller)

जिस प्रकार कम्प्यूटर का उपयोग क्षेत्र विशाल है, उसी प्रकार माइक्रोकन्ट्रोलर का उपयोग भी सभी क्षेत्रों किया जाता है। आज माइक्रोकन्ट्रोलर सुई से लेकर हवाई जहाज तक के निर्माण कार्यों में प्रमुखता से प्रयोग किया जाता है। माइक्रोकन्ट्रोलर के कुछ प्रमुख उपयोग क्षेत्र निम्नलिखित है

s.r(A)ऑफिस(B)घर(C)ऑटोमोबाइल
1.TelephoneTelevisionEngine management system
2.ComputerRadioAir bag
3.PrintersCD playerTransmission control
4.PagingTape-recoderClimate control
5.Security systemAppliancesKeyless entery
6.Fax machineIntercomCar locks
7.CopierGarage door operationEngine control
8.MicrowaveAnswering machineInstrumentation
9.Cellular phoneRemote controllerEnterainment
10Lighting controlVedio gamesTrip computer
11.Fire alamCable tv tuner 
12. Exercise equipment and toys 

reference-SSR MOVIES LIST IN HINDI-सुशांत सिंह राजपूत की movies list

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल( characteristics of microcontroller in hindi ) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर(characteristics of microcontroller in hindi) करे और आपको जिस टॉपिक() पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट() करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment